चाम्पाछत्तीसगढ़

असामाजिक तत्वों ने खाली स्थान के कचरे पर लगाई आग, संवाददाता ने दिखायी तत्परता

IMG 20240606 WA0013 Console Corptech

Red news live के संवाददाता ने दिखायी तत्परता, प्रशासन को खबर कर निभाई अपनी जिम्मेदारी,
असामाजिक तत्वों ने खाली स्थान के कचरे पर लगाई आग

मुख्य संपादक लखन देवांगन संवाददाता हरी देवांगन

जिला उपमुख्यालय चांपा- कचरो सहित अपशिष्टों से भरा हुआ खाली स्थान से किसी को भला क्या बैर हो सकता है जो अवसर पाकर कचरो के ढेर में आग लगने से नहीं चुका और इस भीषण गर्मी के दौर में कचरो से भरा हुआ खाली प्लाट में आग लगाकर कहीं किनारे में खड़ा होकर मजा देख रहा होगा,जी हां हम यह बात ऐसे ही नहीं कह रहे हैं बल्कि जिला उपमुख्यालय चांपा के वार्ड नंबर 9 बरछा पारा में स्थित खाली प्लाट जहां शिवाय गंदगी और अपशिष्ट का कुछ नहीं मिलेगा ऐसे स्थान को भी असामाजिक तत्वों ने नहीं छोड़ा और एक माचिस की तीली फूंक कर अपार कचरो को आग के हवाले कर दिया परिणाम स्वरूप आसपास के रहने वालों के लिए परेशानी का सबक बनने जा रहा था जिसे ध्यान में रखते हुए इसी मोहल्ले में रहने वाला शंकर लाल देवांगन ने संवाददाता हरी देवांगन को सूचित किया जिसे हालात को गंभीरता से लेते हुए सर्व प्रथम पुलिस अनुविभागी अधिकारी कार्यालय में पदस्थ अजय कुमार चतुर्वेदी को सूचित किया और उसके माध्यम से अन्य स्थानों पर सूचना दी गई इसके अतिरिक्त संवाददाता हरि देवांगन ने डायल 112 में कॉल कर उच्च स्तर पर इस घटना की जानकारी प्रसारित की गई तद पश्चात कुछ घंटे के बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आंख पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है,

IMG 20240606 WA0012 Console Corptech

बताते चलें कि समाचार लिखे जाने के दौरान फायर ब्रिगेड होमगार्ड जांजगीर पुलिस लाइन के वाहन चालक रामकुमार सिदार,फायरमैन नन्द कुमार एवं वीरेंद्र कुमार यादव अग्नि विरोधी जांबाज सिपाहियों के माध्यम से आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे