छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

भरोसा यात्रा निकाल कांग्रेस ने किया गांधी और शास्त्री को नमन

image editor output image260292763 1696308097961 Console Corptech

जाँजगीर चांपा प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जाँजगीर चाँपा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने भरोसा यात्रा निकाला जिसकी शुरुआत चाँपा के गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहाडुर शास्त्री को नमन कर किया इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए हरप्रसादसाहू प्रभारी सचिव जाँजगीर चाँपा विधानसभा ने कहा कि भूपेश सरकार ने आम जनों का भरोसा जीत लिया है हर वर्ग के लिए हितैषी योजनाओं के साथ साथ ग़रीब बच्चे भी अंग्रेज़ी बोले और अच्छी शिक्षा ग्रहण करे इसलिए आत्मानंद अंग्रेज़ी स्कूल खोला है ये बाते भाजपाइयो को पसंद नही है वे छत्तीसगढ़ की जनता का विकास नही देख सकते है,मोतीलाल देवांगन पूर्व विधायक ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ का नाम भारत ही नही बल्की पूरे विश्व में सम्मान से लिया जाता है आज देश के दो महान विभूतियों को नमन करते हुए भाजपाइयो को आड़े हाथो लिया और कहा कि महात्मा गांधी का सिर्फ़ नाम लेते है और उनकी विचारधारा को आत्मसात् नही करते है इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव रवि पाण्डेय ,रमेश पैगवार ज्योति किशन कश्यप, विष्णु विश्वकर्मा, व्यास कश्यप भगवान दास गढ़वाल ,रफीक सिद्दीकी विवेक सिसोदिया शिशिर द्विवेदी आभास बोस नागेंद्र गुप्ता महारथी बघेल प्रिंस शर्मा देवेश सिंह भुनेश्वर केसरवानी लोकेश राठोर किशन सोनी पुष्पेंद्र सिंह राजेश अग्रवाल चून्नू थवाईत कमलेश सिंह बाबा पंकज शुक्ला आकाश तिवारी हरदेव टंडन अखिलेश मिश्रा रामविलास राठौर उपकार सिंह ढिल्लों दीपक गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष गण अवधेश गुप्ता चिंताराम राठौर शत्रुघ्न दास महंत संतोष शर्मा सुनील साधवानी सेवादल देव पांडे अब्बास खान लता श्रीवास अंजुम अंसारी राजेंद्र देवांगन चांपा नगर से विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से होकर नवागढ़ तक गांव के चौक चौराहे पर छत्तीसगढ़ सरकार के जनकल्याण नीतियों को आम जनता को अपने संबोधन में बताया और आने वाले समय में कांग्रेस को वोट देने की अपील की इस दौरान यात्रा जहां-जहां पहुंची वहां के वरिष्ठ जनों का गमछा बनाकर स्वागत किया गया कांग्रेस सरकार के कार्य से प्रभावित होकर भुवनेश्वर केसरवानी के नेतृत्व में कई युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक सिद्दीकी एवं आभार जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता ने किया भरोसा यात्रा में लोचन साव सेवकबुटु देवांगन रामकुमार यादव राधे थवाईत उपेंद्र तिवारी पवन चतुर्वेदी दिनेश पांडे बलदेव साहू रामगोपाल यादव गोविंद कश्यप सोहन डहरिया संतोष साहू तेरस साहू वाहिद खान रामनिवास पांडे सुरेश देवांगन तमिंद्र देवांगन जफर अंसारी विष्णु गड़ा राम बाई स्वर्णकार मंजू राठौर कैरोलीन भेंगरा परमेश्वर राठौर श्रीमती शांति सोनी समद खान बंटी सलूजा राजकुमार सोनी नारायण सोनी रितेश शर्मा राज अग्रवाल अनिल मोदी हाजी हनीफ खान अनिल मोदी सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए

Related Articles

प्रातिक्रिया दे