श्रीमदभागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ भव्य शुभारंभ
गौरव ग्राम पंचायत सिवनी नैला में श्रीमदभागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ भव्य शुभारंभ
गौरव ग्राम पंचायत सिवनी नैला में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा और भक्तिमय कार्यक्रमों के साथ हुआ,इस अवसर पर पूरे गांव में श्रद्धा के साथ उत्साह का माहौल देखने को मिला,
गौरतलब है कि श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत परंपरागत कलश यात्रा के साथ हुई,जिसमें 108 महिलाओं ने कलश धारण कर पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया, यात्रा गांव के प्रमुख मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे ग्राम में भ्रमण करती हुई कथा स्थल पर पहुंची, इस दौरान मंगल गीतों और वैदिक मंत्रोच्चार ने माहौल को पवित्र और भक्तिमय बना दिया,
कर्मा नृत्य दल ने बांधा समां कोरबा जिला के रामपुर से आए कर्मा नृत्य मंडल ने अपने नृत्य प्रदर्शन से आयोजन में खास आकर्षण जोड़ा, मंडली ने पारंपरिक नृत्य से न केवल लोगों का मनोरंजन किया,बल्कि ग्रामीण संस्कृति का परिचय भी कराया,
कथा वाचन और आयोजन सात दिवसीय आयोजन में कथा वाचन का दायित्व प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य प्रवीण मिश्रा जी द्वारा किया जा रहा है, आयोजन के मुख्य यजमान रामनारायण वस्त्रकार और उनकी पत्नी सुनीता वस्त्रकार हैं, जिन्होंने इस धार्मिक आयोजन की जिम्मेदारी संभाली है,
भक्ति मय सजावट से गूंजा गांव,,,कथा स्थल को विशेष झांकियों और दीपों से सजाया गया है,बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का रसपान कर रहे हैं,आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य गांव में आध्यात्मिक जागृति और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है,
आगामी कार्यक्रम,,,कथा के दूसरे दिन महाभारत की कथा, परीक्षित जन्म और श्री शुकदेव जी के आगमन का वर्णन किया जाएगा, आयोजकों ने सभी भक्त जनों से कथा में भाग लेकर भक्ति रसपान करने की अपील किया गया ।