ओवर ब्रिज के दोनों किनारो में धूल मिट्टी का जमावड़ा, जिम्मेदार दे रहे हैं दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण
जांजगीर ओवर ब्रिज के दोनों किनारो में धूल मिट्टी का जमावड़ा जिम्मेदारों को नहीं कोई सरोकार, जिम्मेदार दे रहे हैं दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण
मुख्य संपादक लखन देवांगन/संवाददाता हरी देवांगन
जिला मुख्यालय जांजगीर चांपा- बात जब लापरवाही जिला मुख्यालय क्षेत्र का सामने आता है तो हैरत इस बात की होती है जब जिला मुख्यालय में जिम्मेदारों के द्वारा इस तरह से घोर लापरवाही की जा रही है,तो फिर मुख्यालय से दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारी कर्मचारी अपने मूल दायित्व को आखिरकार किस तरह से अंजाम देते होंगे किस यूं ही समझा जा सकता है, जी हां हम यहां पर बात कर रहे हैं जांजगीर चांपा को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्मित ओवर ब्रिज का जो कि कुछ साल पहले ही करोड़ों रुपए की लागत से बड़ी जद्दोजहद के बात आम जनता को समर्पित हो पाया है, उल्लेखनीय है कि इस महत्वपूर्ण ओवर ब्रिज में 24 घंटे भारी भरकम वाहनों से लेकर दो पहिया एवं पैदल सवार लोगों का आना-जाना निरंतर बना हुआ है,इसके बाद भी जिम्मेदारों के द्वारा ओवर ब्रिज के दोनों में छोर में तरह से मिट्टी और रेत का भरमार है उसे साफ सफाई करने में किसी को कोई रुचि नहीं है,ओवर ब्रिज के इसी दोनों किनारो में पैदल व साइकिल सवार लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आना-जाना करने के लिए विवश हो रहे हैं, जिस तरह से मिट्टी और धूल दोनों किनारो में बे हिसाब मात्रा में पड़ा हुआ है इस कारणों के चलते कभी भी कोई पैदल अथवा साइकिल सवार राहगीरों का संतुलन बिगड़ जाने पर सीधे भारी भरकम वाहनों के चपेट में आने की बड़ी संभावना के रूप में देखा जा रहा है, क्या इस बात से जिला प्रशासन ,राष्ट्रीय राजमार्ग, नगर पालिका,सहित जो भी साफ सफाई अथवा रखरखाव के लिए जिम्मेदार हो उसे इस बात का ध्यान नहीं है कि यह लापरवाही किसी के जीवन पर कितना भारी पड़ सकता है, हैवी लोडेड वाहन के अतिरिक्त हजारों जन बाइक एवं पैदल आना-जाना करते हैं, उनके लिए भी यह धूल एवं मिट्टी परेशानी का सबक बन सकता है, जहां एक औरू पहले की अपेक्षा ओवर ब्रिज में घुमंतू पशुओं से लोगों को कुछ राहत मिला है तो वहीं दूसरी ओर मिट्टी एवं रेत नहीं समेटने से संबंधित रखरखाव पर की जा रही लापरवाही पर ध्यान नहीं देना बड़ी दुर्घटना का वजह बन सकता है, इसके पहले कुछ एक बार संबंधितों के द्वारा धूल एवं मिट्टी को सफाई कराया गया है, लेकिन लंबे समय बीत जाने के बाद भी सफाई सहित रख रखाव पर ध्यान नहीं दिए जाने के राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर निर्मित इस ओवर ब्रिज के दोनों छोरों में बड़ी मात्रा में रेत मिट्टी एवं झाड़ झंकार को आते जाते यूं ही देखा जा सकता है, जो की दुर्घटना का वजह बनने से इनकार नहीं किया जा सकता, वैसे तो जिला प्रशासन के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह सहित लापरवाही पूर्वक ढंग से वाहन चलाने वालों सहित विभिन्न तरह से चेकिंग अभियान चलाकर जो संदेश दिया जाता है वह वसूली अभियान आदि संदेहों से भरा हुआ रहता है, लेकिनओवर ब्रिज पर फैली हुई अवस्थाओं पर किसी का ध्यान आखिर क्यों नहीं जाता,यह चैनल जनहित के मध्देनजर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता है,ताकि ओवर ब्रिज पर पड़े हुए धूल मिट्टी को समय रहते सफाई कर कर व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना चाहिए ।