छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

शो खत्म होते ही जमकर हो रहा हंगामा, व्यवस्था को बनाए रखने का कोई प्रयास नहीं

Screenshot 20241206 185404 WhatsApp Console Corptech

पुष्पा 2 देखने मल्टीप्लेक्स में मची दर्शकों की धूम, शो खत्म होते ही जमकर हो रहा हंगामा, चार पहिया वाहनों से पहुंच रहे हैं दर्शकों,बन रहे परेशानी की सबब

मुख्य संपादक- लखन देवांगन/संवाददाता- हरी देवांगन

जिला उप मुख्यालय चांपा- इन दिनों पूरे देश में नई प्रदर्शित फिल्म पुष्पा 2 को लेकर धूम मचा हुआ है,इन्हीं कारणों के चलते जिला उप मुख्यालय चांपा के मुकुंद मल्टीप्लेक्स में इस पिक्चर का प्रदर्शन इन दिनों चल रहा है जहां दर्शन फिल्म को देखने के लिए उमड़ पड रहे हैं,और जैसे ही शाम 6:00 बजे का शो समाप्त होता है तो पोस्ट ऑफिस रोड में संचालित हो रहे मल्टीप्लेक्स में कई घंटे के लिए जमकर भीड़ और आपाधापी का माहौल देखने को मिल रहा है,यह समस्या किसी एक दिवस की नहीं है इसके पहले भी कई पिक्चरों के दौरान शो खत्म होने के बाद ऐसे ही जमकर भीड़ भाड़ सहित अफरा तफरी का माहौल बनता रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन सहित मल्टीप्लेक्स संचालकों के द्वारा किसी भी तरह का व्यवस्था बनाने का प्रयास नहीं करने के चलते जमकर परेशानी राहगीरो को हो रही है, पर इन समस्याओं से किसी को कोई लेना देना नहीं है, वर्तमान में भी यही समस्या जमकर देखने को मिल रहा है उल्लेखनीय है कि मल्टीप्लेक्सो में पुष्पा 2 का प्रदर्शन लगातार जारी है और जहां कहीं भी इस फिल्म का प्रदर्शन हो रहा है वहां जमकर भीड़भाड़ से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं, जहां पहले से ही नगर में पार्किंग की गंभीर समस्या देखने को मिल रही है वही फिल्म देखने पहुंच रहे दर्शकों के द्वारा भारी भरकम चार पहिया में आने जाने से यह समस्या पहले से और अधिक भयावह हो चुकी है, यहां बताते चलें कि चांपा स्थित मुकुंद मल्टीप्लेक्स के अंदर दर्शकों के वाहनों के लिए पर्याप्त जगह है लेकिन जैसे ही शो समाप्त होता है सभी को बाहर निकलने की जल्दी होती है और एकाएक आने जाने से भीड़ अत्यधिक होने से आम जनता के बीच हो हंगामा सहित ढ़का मुक्की गाली गलौज का माहौल देखने को मिल रहा है, जो कभी भी किसी रोज अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकता है,जबकि इस मल्टीप्लेक्स से चंद मीटर की दूरी पर चांपा थाना में इस बात की कोई खबर नहीं है, और नहीं किसी के द्वारा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कोई प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे