छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने किया बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह का शुभारंभ

image editor output image1311101763 1695008762377 Console Corptech

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने किया बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह का शुभारंभ

डॉ चरणदास महंत, ने कहा, बैरिस्टर साहब के एकता, सरलता, भाईचारा और समानता जैसे गुणों को सभी को अपनाना चाहिए, विधानसभा अध्यक्ष ने बैरिस्टर ठा. छेदीलाल की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन कर विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया

जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में संविधान निर्मात्री सभा के पूर्ण कालिक सदस्य एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की 67 वीं पुण्य स्मृति में दो दिवसीय स्मृति समारोह का शहीद स्मारक परिसर (कचहरी चौक) जांजगीर में आज शुभारंभ किया गया। विधानसभा अध्यक्ष सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन कर विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार, शहीद परिवार के परिजनों एवं बैरिस्टर ठा. छेदीलाल के परिवारजनों को सम्मानित किया गया। इसके साथ विभिन्न विधाओं में प्रतिभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालें विद्यार्थियों, खिलाड़ियों को भी प्रशस्ति प्रत्र एवं मोमेन्टो एवं खेल सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने जो त्याग और बलिदान दिया है आज उसे समझने का दिन है। छत्तीसगढ़ शासन बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि को राज्य और देश के प्रति किये गए योगदान के लिए मनाती हैं। वे छत्तीसगढ़ की माटी में उपजे बहुमूल्य हीरा हैं। हम सब को उन्हें याद करना चाहिए उनके चरित्र को समझते हुए अपनाना चाहिए। छत्तीसगढ़ के लोगों में एकता, भाईचारा, सरलता, समानता और सहजता है इसी कारण हमारे छत्तीसगढ़ के लोगों को देश-विदेश में छत्तीसगढ़िया सब ले बढ़िया कहा जाता है। बैरिस्टर छेदीलाल सहित इस क्षेत्र के लोगों के इन गुणों को हमे हमेशा बनाये रखना है।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की स्मृति समारोह में उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में किए गए त्याग बलिदान को आने वाली पीढ़ियां तक पहुचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजन करते है।ताकि आने वाली पीढ़ी हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के राष्ट्र नायको के संबंध में जान सके। बैरिस्टर ठा. छेदीलाल बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने विधि, शिक्षा, साहित्य, कृषि एवं छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति पर अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने आजादी की लड़ाई में सभी वर्गों को जोड़कर स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाई। उन्होंने इस अवसर पर आए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।
बैरिस्टर अकादमी के अध्यक्ष श्री देवेश सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सभी वर्गों के लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में एक सूत्र में पिरोया था हमें उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनके सद्गुणों को अपनाना चाहिए। बैरिस्टर ठा.छेदीलाल की पुत्री डॉ रत्नावली सिंह ने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्वतंत्रता आंदोलन में दिए योगदान को याद करते हुए नमन किया।
इस अवसर पर छ.ग. राज्य शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला श्री भगवानदास गढ़ेवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा श्री जय थवाईत,उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ,सदस्य अनुसूचित जाति आयोग श्री रमेश पैगवार, सदस्य खाद्य आयोग श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, सदस्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड श्री नारायण खण्डेलिया ,कृषि उपज मंडी नैला अध्यक्ष श्री ब्यास नारायण कश्यप, एस पी श्री विजय अग्रवाल ,श्री राघवेंद्र कुमार सिंह, इंजी रवि पांडेय ,अध्यक्ष बैरिस्टर अकादमी श्री देवेश सिंह, डॉ परस शर्मा, श्री सतीश सिंह, श्री रफीक सिद्दीकी, श्री गुलजार सिंह, श्री विजय बहादुर सिंह , श्री रघुराज पांडेय अपर कलेक्टर श्री एस पी वैध सहित जनप्रतिनिधी गणमान्य नागरिक , एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे