छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

मारपीट कर हत्या करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

image editor output image1242804262 1733838145980 Console Corptech

जांजगीर चांपा: हत्या की गुत्थी को 24 घंटे के अंदर खुलासा कर 05 आरोपियो को किया गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

आरोपियो के विरूद्ध धारा 103(1), 3(5) BNS के तहत कार्यवाही कर आरोपी
01. अशोक पटेल उर्फ मोन्टू पिता स्व. नेतराम पटेल उम्र 23 वर्ष
02. नंदन उर्फ परदेशी पटेल पिता संतराम पटेल उम्र 19 वर्ष
03. फेकू लाल सहिस पिता फिरन सहिस उम्र 56 वर्ष
04. लक्ष्मण सिंह सिदार पिता स्व. मदन लाल उम्र 31 वर्ष
05. ममतेष कुमार सहकर पिता स्व. संतोष कुमार उम्र 31 वर्ष
सभी निवासी ग्राम सांकर थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना अकलतरा के मर्ग क्रमांक 133/24 मृतक सूरज पटेल उम्र 40 साल निवासी सांकर की जांच दौरान मृतक की मृत्यु मारपीट करने से शरीर में चोटे आने के कारण होना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 600/2024 धारा 103(1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

हत्या को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकउमेश कश्यप एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जांजगीर श्री प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित किया गया।

प्रकरण में मृतक के हत्या के संबंध में ग्राम सांकर जाकर पूछताछ पतासाजी के दौरान संदेह के आधार पर अशोक पटेल, नंदन उर्फ परदेशी पटेल, फेकू लाल सहिस, लक्ष्मण सिंह सिदार एवं ममतेष कुमार सहकर सभी निवासी ग्राम सांकर को हिरासत में लेकर कडाई के व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया । जिन्होने बताया की मृतक सूरज पटेल के द्वारा अपने दो साल की बच्ची को पटकने की विवाद पर मृतक द्वारा आरोपियों को नशे की हालत में गाली गलौज करने से गुस्से में आकर लात घूसा, चप्पल, बेल्ट व लाठी से मारपीट कर हत्या करना अपना अपना जुर्म स्वीकार करने एवं आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 10.12.2024 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे