चाम्पाछत्तीसगढ़

भारी तादाद में नगर पहुंचा मीठा फसल गन्ना,कल मनाया जाएगा देवउठनी एकादशी

image editor output image1707618321 1700666743802 Console Corptech

देवउठनी एकादशी के मद्देनजर भारी तादाद में नगर पहुंचा मीठा फसल गन्ना

कल मनाया जाएगा देवउठनी एकादशी

मुख्य संपादक लखन देवांगन/संवाददाता हरी देवांगन

जिला उप मुख्यालय चांपा हिंदू परंपरा अनुसार त्योहारों की लंबी श्रृंखला के दौर में कल देवउठनी एकादशी जिसे हम सभी गन्ना त्यौहार के नाम से जानते हैं संपन्न होने वाला है जिसके उपलक्ष में जिला उप मुख्यालय चांपा के ऐतिहासिक प्रांगण गौशाला में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से इस बार मीठा फसल गन्ना का बंपर स्टाक पहुंच रहा है, यहां बताते चलें कि जांजगीर चांपा जिला के अधीन आने वाला ग्राम कन्नौद एवं आसपास का क्षेत्र गन्ना के बहुउद्देशी फसल के लिए जाना जाता है और इस समय गौशाला पहुंचने वाला गन्ना का अधिकांश फसल कन्नौद क्षेत्र से आना बताया जा रहा है
कल गुरुवार को देवउठनी एकादशी संपन्न होने के साथ ही शादी विवाह सगाई सहित मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएगा मान्यता रही है कि देवउठनी एकादशी के पूर्व देव जन योग निद्रा में चले जाते हैं जिसके चलते शुभ मुहूर्त में कमी के कारणों से विवाह आदि मांगलिक कार्य संपन्न नहीं किया जाता पर देवउठनी एकादशी संपन्न होने के बाद मांगलिक कार्य का शुभारंभ हो जाता है इसीलिए देवउठनी एकादशी का लंबे समय से लोग इंतजार करते हैं ताकि वे अपना मांगलिक कार्य को यथा समय संपन्न कर सकें।
गौशाला में गाना का बंपर आवक
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के ऐतिहासिक स्थल गौशाला में मीठा फसल गन्ना का बंपर आवक देखने को मिल रहा है जो की देवउठनी एकादशी में विशेष रूप से पूजा के दौरान प्रयोग की जाने वाली महत्वपूर्ण फसल एवं प्रसाद के रूप में गन्ना के मान्यता को स्वीकार किया जाता है यही नहीं गौशाला के अंदर अथवा आसपास कोचाई कांदा सिंघाड़ा सहित पूजा में प्रयोग की जाने वाली कई वस्तुएं यहां बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है इन कारणों से भी आगामी दो दिनों में गौशाला सहित गौशाला रोड में जमकर भीड़भाड़ का माहौल बना रहेगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे