छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

बरपालीकला में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

IMG 20241124 WA0001 Console Corptech

विकासखंड सक्ती के बरपालीकला में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त 102 आवेदनों में से 41 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया

शासन के निर्देशानुसार गुड गवर्नेंस के लिए जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का किया जा रहा आयोजन-कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो

सक्ती- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में 12 जुलाई 2024 से मालखरौदा विकासखंड के आमनदुला से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में आज सक्ती विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपालीकला में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन करने वाले सभी अधिकारियों को क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का तत्परता से निराकरण करने कहा। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार गुड गवर्नेंस के लिए जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारीयों को प्राप्त सभी आवेदनों का संवेदनशीलता के साथ तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। विकासखंड सक्ती अंतर्गत बरपालीकला में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित लगभग 102 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे से 41 आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया तथा शेष 61 आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण किया जायेगा। शिविर स्थल पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित जनहितकारी योजनाओं की बारी-बारी से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, जिससे बड़ी संख्या में आमजन लाभान्वित हुए । शिविर स्थल पर विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न संस्कृत कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जिला स्तरीय शिविर में आज पुरुष, महिला, युवा, बुजुर्ग, बच्चे सहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम सरस्वती माता, भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर की गई। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन, गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के गरिमामय उपस्थिति में विभिन्न हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण भी किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के 11 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, शिक्षा विभाग अंतर्गत दिव्यांग 2 छात्रों को व्हीलचेयर वितरण, 2 छात्रों को ब्रेल किट वितरण सहित अन्य छात्रों को हियरिंग एड और दिव्यंगता प्रमाण पत्र दिया गाय। इसी क्रम में कृषि विभाग द्वारा किसानों को मिनी किट वितरण, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 10 वर्षीय पट्टा और आइस बॉक्स वितरण किया गया। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े ने संबोधित करते हुवे आज बरपालीकला में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारियों कर्मचारियों, युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरुष, बच्चे सहित सभी वर्ग के लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत आज बरपाली कला में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का तेजी से निराकरण के लिए जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग प्रमुख गंभीरता से लेते हुवे तेजी से निराकरण करें। सांसद श्रीमती जांगड़े ने कहा कि जिले में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यवस्थित ढंग से क्रियान्वयन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाए। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सक्ती विकासखंड के बरपालीकला में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन की अनेक समस्याएं होती है, इसके निराकरण के लिए यह जिला स्तरीय शिविर बहुत ही बेहतर अवसर है। उन्होंने सभी विभाग प्रमुख को भी प्राप्त आवेदनों का सजगता से निराकरण करने कहा। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए सुव्यवस्थित खेल मैदान की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करना आवश्यक है। उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं के उत्थान के लिए भी विभिन्न आवश्यक कार्य करने का आग्रह किया। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने शिविर में आमजनता को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना और आमजन की समस्याओं का तेजी से निराकरण करना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का यह बहुत ही अभिनव पहल है जिसके तहत तुहर सरकार तुहर द्वार अंतर्गत गुड गवर्नेंस के लिए जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री तोपनो ने संबोधित करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उनके विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी जमीनी स्तर पर भी पहुंचाने कहा। कलेक्टर ने आमजन से भी शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने और अपनी समस्याओं को संबंधित विभाग के स्टाल पर उपस्थित अधिकारियों तक पहुंचाने कहा। जिससे उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके और आमजन को शासन की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जा सके।
शिविर में सांसद, कलेक्टर, और विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को दिए जा रहे लाभ के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में आज सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पशुधन विकास विभाग, मत्स्य विभाग, रेशम विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, आयुष्मान आरोग्य मंदिर,भारतीय स्टेट बैंक सक्ती, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित, श्रम विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आबकारी विभाग, जल संसाधन विभाग, आदिवासी विकास विभाग,पुलिस विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और विभागीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों के विवरण की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई तथा जनपद पंचायत सक्ती मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रीति पवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया। बरपालीकला में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग अंतर्गत संचालित जनहितकारी योजनाओं की बारी-बारी से जानकारी दी गई। जिससे शिविर स्थल में पहुंचे आमजन लाभान्वित हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री टिकेश्वर गबेल, एसडीएम सक्ती श्री अरुण सोम, तहसीलदार सक्ती श्री रविशंकर राठौर, तहसीलदार अड़भार श्री विद्या भूषण साव, तहसीलदार श्रीमती सुशील साहू, सीईओ सक्ती श्रीमती प्रीति पवार, श्री रामनरेश यादव एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी, सरपंच, सचिव सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्वसहायता समूह की महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरुष सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


13 दिसम्बर को जैजैपुर विकासखंड के हाई स्कूल रायपुरा में शिविर होगा आयोजित

उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 13 दिसम्बर को जैजैपुर विकासखंड के हाई स्कूल रायपुरा में और 27 दिसम्बर 2024 को डभरा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल टुण्ड्री में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे