छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा
अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त ने की आदिवासी विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा
अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त ने की आदिवासी विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा
जांजगीर चांपा- अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त श्रीमती लवीना पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आदिवासी विकास विभाग के विभागीय योजनाओं और कार्यों की समीक्षा ली। अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त ने पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में चल रहे निर्माण कार्यों पर चर्चा करते हुए सभी कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावासो में नियमित साफ सफाई के साथ स्वच्छ वातावरण बनाये रखने, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, हॉस्टल रजिस्टर का पंजी संधारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे।