चाम्पाजांजगीर-चाम्पा

दिव्यांगजनों के पूनर्वास, व्यवसाय, समान अधिकार पर कार्य करने की आवश्यकता

दिव्यांगजनों के पूनर्वास, व्यवसाय, समान अधिकार पर कार्य करने की आवश्यकता: डॉ. राजकुमार सचदेव (पूर्व कुलसचिव), विश्व दिव्यांग दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

संवाददाता – हरि देवांगन

विश्व दिव्यांग पखावाड़ा के अंतर्गत 04 दिसम्बर 2023 को सक्षम द्वारा दिव्यांगता एक: चुनौती विषय पर गोष्ठी का आयोजन सक्षम के द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पं. सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्व विद्यालय के पूर्व कुल सचिव एवं शास. महामाया महाविद्यालय रतनपुर में प्रोफेसर डॉ. राजकुमार सचदेव जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए, कार्यक्रम का शुभारंभ श्री तुलेश्वर सेन द्वारा संगठन मेंत्र के साथ किया गया,डॉ. सचदेव जी द्वारा मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि वर्तमान में दिव्यांगजनों के लिए समर्पित समस्त लोगों एवं संस्थाओं को दिव्यांगजन पूनर्वास, व्यावसाय, उन्हें मिलने वाली शासन की विभिन्न योजनाओं और उनके समान अधिकार के लिए निचले स्तर तक कार्य करने की आवश्यकता है, दृष्टिगत है कि बहुत सी योजनाएं दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही है लेकिन वास्तविक जरूरतमंद को इनका लाभ मिलना अभी शेष है, मुख्यवक्ता के रूप में सक्षम के प्रान्तीय सचिव श्री अनुप पाण्डे द्वारा कहा गया कि सक्षम दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने वाली एक राष्ट्रीय संगठन है जो कि दिव्यांगता के समस्त 21 प्रकारों को 7 प्रकोष्ठों दृष्टि, प्रणव, चरैवेती, धिमही, प्राणदा, सविता एवं चेतना में बांटकर उनके सेवा में कार्य करती है,सक्षम द्वारा दिव्यांगजनों के सर्वांगिण विकास के लिए 7 आयाम महिला, युवा, कला, क्रीणा, रोजगार, एडवोकेसी एवं अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य करती है, साथ ही सक्षम से जुड़े कार्यकर्ता रक्तदान, नेत्रदान, देहदान, वृक्षारोपण एवं विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता के लिए कार्य करती है, उन्होनें आगे बताया की प्रदेश भर के सैकड़ों कार्यकताऔं के प्रशिक्षण एवं बौद्धिक विकास की दृष्टि से आगामी 24 दिसम्बर 2023 को सरस्वती शिशु मंदीर, रोहिणीपुरम, रायपुर में प्रदेश अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर के सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगें जहां पर सक्षम के 7 प्रकोष्ट और 7 आयामों को विस्तार पूर्वक बताया जायेगा,गोष्टी की अध्यक्षता सक्षम के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला जी द्वारा एवं कार्यक्रम के अंत में बलौदाबाजार जिला सचिव श्री नुतन सेन द्वारा कल्याण मंत्र का पाठ किया जाएगा, आभार प्रदर्शन एवं मंच संचालन प्रान्त प्राणदा प्रकोष्ठ प्रमुख एवं लोकनाथ सेन द्वारा किया जाना है,प्रान्त संगठन सचिव श्री रामजी राजवाड़े (रायपुर), प्रान्त जांजगीर जिला अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा राठौर, जांजगीर जिला उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर कौशिक, जांजगीर जिला सचिव डॉ. संतोष सोनी, जांजगीर जिला सह सचिव श्री विनोद यादव, जांजगीर कोषाध्यक्ष श्री जांजगीर जिला कोषाध्यक्ष एवं प्रान्त कार्यकारिणी श्री गणेश सराफ सहित प्रदेश भर से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गोष्ठी में उपस्थित रहें,जैसा कि इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए सक्षम के पदाधिकारीयों ने उक्त जानकारी प्रेषित की है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे