चाम्पाछत्तीसगढ़

चांपा में संपन्न हुआ अखिल भारतीय किसान सभा का सम्मेलन

IMG 20241111 WA0004 Console Corptech

चांपा में संपन्न हुआ अखिल भारतीय किसान सभा का सम्मेलन,, बड़ी संख्या में उपस्थित रहे वरिष्ठ जन

संवाददाता हरि देवांगन
जिला उप मुख्यालय चाम्पा- 10 नवम्बर 2024 दिन रविवार को अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) का जिला स्तरीय आयोजन जिला जाँजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ का जिला सम्मेलन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय कामरेड मुकेश वोहरा भवन, बैगीन बधांन तालाब, मोनोनाईट चर्च के पास, भोजपुर चौक चाम्पा में संपन्न हुआ
सम्मेलन में सम्मानीय वरिष्ठ साथीयों में संतुदास महंत, साथी बंजरंग पटेल, साथी केराराम मन्नेवार, साथी रामा सिंह गोंड, साथी तिरिथराम पटेल, साथी बालाजी साहू,अध्यक्ष मंडल के मार्गदर्शन में सम्मेलन की कार्यवाही संपन्न हुई, सम्मेलन का संचालन कामरेड मुकेश वोहरा ने किया उपस्थित सभी साथयों ने सम्माननीय दिवंगत कामरेडों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया,
सम्मेलन में जिले भर के कई क्षेत्रों से जिसमें अमलडीहा, पिसौद, कोसमंदा, सोंठी, पिपरदा, बिरगहनी, देवरी (सारागांव) हथनेवरा, रोहदी भवरमाल, पोड़ीशंकर के साथीओ सहित चाम्पा एवं अकलतरा नगर के साथीगण उपस्थित रहे,सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न ब्रांचों से आये नेतृत्व कारी साथीयों ने अपनी बात रखी जिसमें मुख्य रुप से साथी संतुदास महंत, साथी बंजरंग पटेल, साथी केराराम मन्नेवार, साथी रामा सिंह गोंड, साथी तिरिथराम पटेल, साथी बालाजी साहू, साथी कन्हैया सिंह गोंड, साथी राजकुमार कौशिक, साथी श्रीराम गोंड, साथी पुरुषोत्तम बरेठ, साथी रामरतन बरेठ, साथी बसंत कुमार साहू, साथी बिहारीलाल कर्ष, साथी देवेन्द्र खांडेकर, साथी धनसाय कौशिक, साथी मुकेश वोहरा, साथी सत्य नारायण कमलेश ने वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकारों की किसान विरोधी नितियों पर गम्भीर चर्चा किया उपस्थित साथीयों ने अपने जिले व राज्य में किसानों को संगठित कर अखिल भारतीय किसान सभा का विस्तार करने और किसानों की हक अधिकार की लड़ाई का संकल्प को प्रमुखता के साथ दोहराया गया,

IMG 20241111 WA0005 Console Corptech

उल्लेखनीय है सम्मेलन में कामरेड इन्द्रसेन सिंह ठाकुर (अकलतरा) के किसानों की समस्याओं से संबंधित कवीता का पाठन कामरेड यादव ने किया, सम्मेलन में अखिल भारतीय किसान सभा जिला परिषद जिला जाँजगीर चाम्पा के लिए सर्वसम्मती से निम्नांकित पदाधिकारी चुने गये, जिसमें जिला अध्यक्ष श्रीराम गोंड, जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार साहू, चन्द्रप्रकाश लावानिया, शिवरात्री पटेल, जिला सचिव राजकुमार कौशिक, कोषाध्यक्ष संतुदास महंत चुने गये एवं कार्यकारणी सदस्य आई. एस. ठाकुर, कन्हैया गोंड, बिहारी लाल कर्ष, रामा सिंह गोंड, खोलबोहरा मन्नेवार, रामरतन बरेठ, देवेन्द्र खांडेकर,मनोहर कहरा, सम्मेलाल गोंड, एन. कमलेश, मुकेश वोहरा चुने गये,
अखिल भारतीय किसान सभा छत्तीसगढ़ के संयोजक कामरेड केराराम मन्नेवार ने जिला सम्मेलन में चुने गये पदाधि कारीयों को शुभकामनाएं देते हुये जॉजगीर चाम्पा किसान सम्मेलन सफल होने की बधाई दी उन्होने ये भी याद दिलाया कि अगामी 22 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को प्रदेश रतरीय सम्मेलन होगा, और यह कार्यक्रम चाम्पा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय कामरेड मुकेश वोहरा भवन भोजपुर चाम्पा में निर्धारित किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों से किसान साथी भाग लेगें जिसके मुख्य अतिथि किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड क्षीर सागर जी मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे