भारी भरकम वाहन पीथमपुर के पास पलटी खेत में, घटना स्थल से ड्राइवर और हेल्पर हुए लापता
भारी भरकम वाहन पीथमपुर के पास पलटी खेत में, घटना स्थल से ड्राइवर और हेल्पर हुए लापता
मुख्य संपादक लखन देवांगन/ संवाददाता हरी देवांगन
घटना आज प्रातः की बताई जा रही है जब जांजगीर की ओर से, शक्ति जिला की तरफ जाने वाली भारी भरकम वाहन ग्राम पीथमपुर कि ओर से शक्ति जिला की ओर जाना बताया जा रहा है, जो कि अज्ञात कारणों से खेत में औधे मुंह पलट गया है इस घटना की जानकारी राहगीर सहित ग्राम वासियों ने पुलिस को देने के उपरांत ट्रैफिक विभाग सहित पुलिस दलबल मौके पर पहुंची, जहां देखने पर पाया गया की घटना स्थल पर ड्राइवर और हेल्पर लापता थे, जिसे लेकर पुलिस भी पेसोंपेश में है आखिरकार ड्राइवर और हेल्पर किन हालत में है उन्हें दुर्घटना में चोटे आई हैं अथवा वे भयभीत होकर घटना स्थल से भाग खड़े हुए हैं, फिर हाल सिचुएशन को देखते हुए जांजगीर पुलिस एवं ट्रैफिक के लोग जांच पड़ताल करने पर जुटे हुए है, और पूरी जांच के उपरांत थी आगे कुछ जानकारी दी जा सकती है