छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

तीव्र आवाज में डीजे साउंड चलाने वाले संचालक के ऊपर कार्यवाही

image editor output image578799658 1696511579899 Console Corptech

जांजगिर चांपा- तीव्र आवाज में डीजे साउंड चलाने वाले संचालक के ऊपर थाना चांपा पुलिस ने किया कार्यवाही

संचालक किशन पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी बसंतपुर थाना जांजगीर, डीजे साउंड सिस्टम एवम DJ उपयोग किए पिकप वाहन CG -11-AB-3198 जप्त कर
आरोपी ऊपर के विरुद्ध धारा 4, 5, 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई

दिनांक 04.10.2023 को मुखबिर की सूचना मिला की मारुति टाउन शिप चांपा के पास आम रोड में डीजे साउंड अधिक आवाज से चलाया जा रहा है, की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया, पाया गया की तेज आवाज में डीजे साउंड बजाया जा रहा था, DJ संचालक किशन पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी बसंतपुर के विरुद्ध थाना चांपा में इस्तगासा क्रमांक 02/2023 धारा 4, 5, 15 कोलाहल अधिनियम के तहत उपयोग किए वाहन CG -11-AB-3198 एवम डीजे साउंड सिस्टम को जप्त कर कार्यवाही किया गया किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चांपा, ASI बी. एस. लकड़ा, आरक्षक माखन साहू, गौरी शंकर राय, रूप नारायण बरेठ सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे