छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

ग्राम कोसा में तलवार लहराता हुआ आरोपी युवक गिरफ्तार

image editor output image76746490 1688814102573 Console Corptech

जांजगीर चांपा- ग्राम कोसा में तलवार लहराता हुआ युवक गिरफ्तार, आरोपी अशोक धीवर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कोसा थाना मुलमुला से एक नग लोहे का तलवार जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

दिनांक 08.07.2023 को ग्राम कोसा आमापारा में मुखबिर की सूचना पर मूलमुला पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी अशोक धीवर को हाथ में तलवार लेकर लहराते हुए* भयाक्रांत करते हुए पाए जाने पर विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी के आधिपत्य से एक लोहे का तलवार को जप्त कर आरोपी अशोक धीवर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कोसा थाना मुलमुला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक एस के शर्मा थाना प्रभारी मुलमुला, प्रआर रेमन सिंह राजपूत आरक्षक राजा रात्रे, राजेंद्र राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे