छत्तीसगढ़शक्ति

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न  निर्माणकार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने के दिए निर्देश

मुख्य संपादक- लखन देवांगन

सक्ती- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने नवीन जिला सक्ती में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न निर्माण कार्य के एजेंसी सीजीएमएससी के अधिकारियों और प्रगतिरत कार्यों में कार्य कर रहे ठेकेदारों के कार्यों की समीक्षा की।
उल्लेखनीय है कि नवीन जिला सक्ती में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के लिए कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं। नवीन जिले में हमर लैब, नया एमआरसी,  बीपीएचयू  तथा 10 बेड, 20बेड और 6 बेड वार्ड के स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी कलेक्टर द्वारा सतत समीक्षा की जा रही हैं। इसी तारतम्य में निर्माण एजेंसी और कार्यरत ठेकेदारों के कार्यों की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई। सीजीएमएससी द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में रिनोवेशन के लिए वर्ष 2022 में  3.5 लाख का कार्यादेश समंधित ठेकेदार को किया गया था, जिसके उपरांत ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य में अधूरा और गुणवत्ताहीन कार्य पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। साथ ही  ठेकेदार द्वारा 6 बेड वार्ड चिसदा, करही , छपोरा, मोंहन्दी कला, 20 बेड  वार्ड मालखरौदा में निर्माणकार्य किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर ने ठेकेदारो द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करने तथा गुणवत्ताहीन कार्य पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु सीजीएमएससी के ईई को निर्देशित किए है। बैठक में सीजीएमएससी के अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर, डीपीएम अर्चना तिवारी, समस्त बीएमओ आदि उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे