गिट्टी एवम ट्रेलर वाहन सहित चार आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चांपा- थाना अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत क्रेशर खदान से गिट्टी चोरी करने वाला खदान का मुन्सी सहित 04 आरोपियों को गिट्टी एवम ट्रेलर वाहन सहित किया गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
आरोपीगण रविशंकर कुमार सिंह उम्र 35 वर्ष साकिन इंदिरा नगर बाकी मोंगरा कोरबा मूल पता सपूराबाद बसंतपुर थाना परसबांधा जिला जशनाबाद (बिहार)
संजय नायक उम्र 29 वर्ष साकिन नायकटांड झलमला थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा,महेन्द्र कुमार साहू उम्र 26 वर्ष साकिन चोरभट्टी थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा, प्रदीप दास महंत उम्र 46 वर्ष साकिन डोंगदरहा थाना करतला जिला कोरबा के कब्जे से बरामद लगभग 25,000/ रूपए का गिट्टी एवम घटना में उपयोग किए एक ट्रेलर वाहन क्रमांक CG12-S 4955 कीमती 12 लाख रुपया
आरोपीयो के विरूद्ध धारा 379, 381,34 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी आनंद डालमिया साकिन कोरबा द्वारा दिनांक 28.01.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम किरारी में क्रेसर गिट्टी खदान है, खदान में स्टोर कर रखे गिट्टी को दिनांक 28.01.2024 के रात्रि 01 बजे वाहन क्रमांक CG-12-S-4955 से वाहन चालक रवि शंकर कुमार एवं क्रेशर के देखरेख के लिए रखे मुंशी प्रदीप दास अपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर क्रेशर से गिट्टी कीमती करीब 25,000 रूपए को चोरी कर ले जा रहे थे जिसको पकडे हैं, की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 64/204 धारा 379, 381, 34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया था।
*⏺️अकलतरा पुलिस को चोरी की घटना की सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में लिया गया*।
⏩ विवेचना के दौरान आरोपीगण रविशंकर कुमार, संजय नायक, महेन्द्र कुमार साहू, प्रदीप दास महंत को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने मेमोरण्डम कथन में दिनांक घटना को अपराध घटित करना अपना अपना जुर्म स्वीकार किए जाने से गिट्टी एवम घटना में उपयोग किये ट्रेलर वाहन को जप्त किया गया है, तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 29.01.24 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
⏩उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक टी.एस.पट्टावी, सउनि सियाराम यादव, आरक्षक राघवेन्द्र घृतलहरे, आर. शेषनारायण साहू एंव स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।