छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

निस्वार्थ भाव से सर्प मित्र ने किया मिनटों में किया काबू

दहशत का पर्याय सर्प को निस्वार्थ भाव से सर्प मित्र ने किया मिनटों में किया काबू, सर्प को चोट न पहुंचाने की दी हिदायत

मुख्य संपादक-लखन देवांगन/ संवाददाता-हरी देवांगन

जिला मुख्यालय जांजगीर: सांप छोटा हो या बड़ा जहरीला हो या फिर सामान्य देखकर अच्छे-अच्छे का दहशत में बुरा हाल हो जाता है और जब यही सरप घर के अंदर या फिर रिहायशी इलाके में घुस जाए तो सांप से छुटकारा पाने के लिए जाने क्या-क्या उपाय करने पड़ते हैं और ऐसी स्थिति में भीड़ उमड़ने पर जितने भी लोग खड़े होते हैं सब का अलग-अलग सुझाव होता है ऐसे हालत में जहरीला हो या फिर सामान्य सांप के जीवन पर बड़ा खतरा मंडराने लगता है, पर आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो निस्वार्थ भाव से आम जनता से बिना कोई सेवा शुल्क लिए घर में हो या बाहर में आसपास मंडराने वाले सर्प कि सूचना मिलते ही बिना कोई नुकसान पहुंचाऐ नियंत्रण में लेकर जहां लोगों के लिए व्यवस्था बनाने के लिए तत्पर दिखाई पड़ते हैं तो वहीं दूसरी ओर सांपों को पड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का बड़ा निक नियति से कार्य करने वाला बंदा अनुराग चिंटू शुक्ला को बड़े शिद्दत से याद करते हैं, अपने संक्षिप्त बयान में बताया कि उनके द्वारा जनहित में यह कार्य किया जा रहा है और सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर अपने मूल कर्तव्य में लग जाते हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे