चाम्पाछत्तीसगढ़

गुम हुई दो गाये पहुंची अपने नियति स्थान,पशुपालक ने ली राहत की सांस,संदेह है निरिह गाय को बंधक बनाने का

(संवाददाता लखन देवांगन/ हरी देवांगन)

IMG 20230420 WA0003 Console Corptech

जांजगीर चाम्पा जिला के सड़को पर कई घुमंतू गाये देखने को मिलजाती है, जिसका सुधी लेने वाला कोई नज़र नहीं आता,कई गाये तो सड़क दुर्घटना का शिकार भी हो जाती है,और अनगिनत राहगीर इन गायों के चलते भी हादसों का  शिकार होते हैं, तो वही शंकर नगर के स्कूल शिक्षक पशुपालक जीवन लाल यादव की दो गाये कल से घर से निकली और शाम तक घर नहीं पहुंची, जिससे चिंतित होकर कल शाम से तलाशना शुरू किया गया था, परिणाम स्वरूप गुम हो जाने से चिंता होने लगी थी, आज उन्होंने बताया की वे अपनी एक गाय का नाम लक्ष्मी रखा है,जो नाम पुकारने पर सुन लेती है,उन्होंने गाय को ढूंढने वालों को 500/- का सम्मान राशि देने का वादा भी किया था,वे आज तड़के सुबह से फिर तलाश कर रहे थे,मिली जानकारी के अनुसार अब से कुछ समय बाद 12:30 पर दोनों गाये खुद से वापस आ गई, अनुमान यह लगाया जा रहा है की किसी तथाकथित व्यक्ति के द्वारा गायों को बाँधा गया था, पशु पालक सहित परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन करने से बाद नियति के चलते गायों को बांधकर रखने वाले को सोचने पर मजबूर होना पड़ा और अंततः उसने बंधक बनाकर रखे गए गायों को छोड़ना ही उचित समझा, और रिहा होते ही गाय अपने नियत स्थान पर खुद से पहुंच जाने पर पशुपालक जीवन लाल यादव ने बड़ी राहत की सांस ली है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे