छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही

IMG 20240402 WA0010 Console Corptech

जांजगीर चाम्पा- थाना चाम्पा क्षेत्र में सट्टा खिलाने वाले 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना चाम्पा / सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से जुमला बरामद 04 नग मोबाईल, नगदी 5200/रू को बरामद किया गया है

आरोपियों के विरूद्ध धारा 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में तथा श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के मार्ग दर्शन में जिले में जुआ/सट्टा खिलाने वालों पर अंकुश लाने के लिए सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है* इसी क्रम में थाना चाम्पा/सायबर टीम जांजगीर पुलिस को मुखबीर सूचना मिला कि थाना चाम्पा क्षेत्र में कुछ लोग आईपीएल सट्टा नामक जुआ खेलाता है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया थाना चाम्पा क्षेत्र के अलग-अलग जगहो से सट्टा खिलाने वाले, आरोपी 01. चुड़ामणि देवांगन उम्र 19 साल निवासी देवांगन मोहल्ला चाम्पा 02. विपिन कुमार देवांगन उम्र 31 साल निवासी संतोषी मोहल्ला देवांगन पारा चाम्पा 03. युवराज देवांगन उम्र 31 साल निवासी देवागन पारा चाम्पा 04. आकाश गुप्ता उम्र 36 साल निवासी सम्लाई मंदिर के पास चाम्पा सट्टा खिलाते मिला जिसके कब्जे से जुमला 5200 / रूपया एवं 04 नग मोबाईल बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्व थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 165/2024 धारा 7 छ.ग. जुआ अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 01.04.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक संगम राम, निरी. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चाम्पा, सायबर सेल प्रभारी उपनिरी पारस पटेल, सायबर सेल से सउनि रामप्रसाद बघेल, प्रआर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. अर्जुन यादव, गिरीश कश्यप, रोहित कहरा एवं थाना चाम्पा से सउनि मुकेश पाण्डेय का सराहनिय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे