छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

1,34,978 रुपये का अवैध कपड़ा जप्त

image editor output image 1705953439 1698479733111 Console Corptech

जांजगीर चाम्पा- 1,34,978 रुपये का अवैध कपड़ा जप्त SST टीम की कार्यवाही

वाहन चालक सचिन खत्री उम्र 41 साल सा. गोरखपुर जबलपुर थाना गोरखपुर जबलपुर म.प्र. से 333 नग कुर्ता 60 नग अन्य कपड़ा जुमला कीमत 1,34,978 रुपये समान बरामद

आगामी विधानसभा सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध होने से तथा मौके पर कपड़ा का बिल प्रस्तुत नही करने से जप्त कार्यवाही किया गया, चालक के विरूद्ध धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विधान सभा चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुऐ FST एव SST टीम गठित किया गया है, जिसके द्वारा *जिले में संदिग्ध वाहनों एवं अवैध समानों की चेकिंग की जा रही है।

दिनांक 26.10.2023 को SST टीम के द्वारा नेशनल हाइवे रोड सरागांव में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी वाहन चालक सचिन खत्री निवासी गोरखपुर जबलपुर थाना गोरखपुर जबलपुर म.प्र. द्वारा वाहन मारुति xl6 सफेद रंग में अवैध रूप से भारी मात्रा में कपड़े लेकर जा रहा है, जिसको रोकवा कर वाहन को चेक किया गया, जिसके कब्जे से 333 नग कुर्ता 60 नग अन्य कपड़ा जुमला कीमत 1,34,978 रुपये को मुताबिक गवाहों के समक्ष जप्त किया जाकर थाना सारागाँव में इस्त क्र 01/2023 धारा 102 जाफौ. के तहत विधिवत् कार्यवाही किया गया।कार्यवाही में SST टीम प्रभारी – प्रशांत गुप्ता नायब तहसीलदार चांपा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बम्हनीडी शान्तनु सिंह, म प्र.आर. सरस्वती जांगड़े एवम थाना प्रभारी सारागाँव संजीव बैरागी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे