कोरबाछत्तीसगढ़

वाहन से गिरे शराब की बोतल को झपटने के लिए देखी गई अजूबा मैराथन दौड़

मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन

कोरबा. कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी मुख्य चौक में एक बियर से भरी ट्रक अनियंत्रित हो गई. परिवहन कर ले जाई जा रही ट्रक में रखी बियर की लगभग 25 पेटी नीचे सड़क पर गिर गई. इसके बाद जो हुआ वह गौर करने लायक है बताया जाता है कि बोतलों को लूटने के लिए लोगों में हड़कंप मच गया.आसपास के लोग बीयर की बोतल जिसके हाथ जो लगा वह उसे लेकर सरपट दौड़ धक करने लगा. फिर क्या था इसके बाद तो बीयर लूट की ऐसी मैराथन दौड़ देखी गई कि देखने वाले अपने दांतो तले उंगली दवा लेते थे

Screenshot 20230507 162402 Edge Console Corptech

जिसके परिणाम स्वरूप घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लगी लंबी कतार लग गई. ऐसी हालात को अनुमान लगाया जा सकता है कि लोग बोतल अपने हाथ में लेकर खड़े हैं. तो कुछ बोतल लेकर मौके से चलते बने. सूत्रों ने बताया कि बियर से भरी ये ट्रक बिलासपुर से कोरबा आ रही थी.चालक ने बताया की ब्रेकर और उसके उछाल के चलते ये घटना हुई है.कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे