छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

लाखों रूपये का लेन -देन कर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

image editor output image 140626008 1733241423918 Console Corptech

जांजगीर-चांपा : लाखों रूपये का लेन -देन कर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

आरोपी नरेन्द्र कुमार माथूर उम्र 22 वर्ष साकिन पोडी थाना नवांगढ जिला जांजगीर चाम्पा के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त किये विभिन्न पासबुक, चेकबुक, एटीएम एवं मोटर सायकल को बरामद किया गया, आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 201 IPC के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी मुलचंद राय निवासी उरैहा चण्डीपारा थाना पामगढ़ का द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पोड़ी थाना नवागढ निवासी नरेन्द्र कुमार माथुर के द्वारा लोन एवं शासन की योजना मे 10-15 हजार रूपये की आमदनी होना बताकर प्रार्थी एवं उसके रिस्तेदारो के नाम से बैंक में खाता खुलवाकर खाता का अवैध लेन देन में उपयोग कर धोखाधड़ी किया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध दिनांक 23.10.24 को थाना पामगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले कि विवेचना क्रम मे प्रार्थी/गवाहों का कथनानुसार पाया गया कि आरोपी द्वारा प्रार्थी एवं उनके अन्य रिश्तेदारों से अलग अलग बैंकों से खाता से लाखों रूपये का फर्जी तरिके से लेन -देन करना पाया गया।

आरोपी नरेन्द्र माथुर घटना घटित कर फरार था जिसकी लगातार पतासाजी किया जा रहा था जिसको मुखबीर सूचना पर उसके सकुनत से घेरा बंदी कर पकडा जिसे पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया जिसके कब्जे से विभिन्न पासबुक, चेकबुक, एटीएम एवं मो.सा क्रमांक cg11bg 7348 बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 03.12.24 को को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे