छत्तीसगढ़

बस के पलटने पंद्रह घायल, एक की हालत गंभीर

मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन

बालोद,आज 11 मई को जिले में बड़ा हादसा हो गया बस से धमतरी से निसाद परिवार के लोग चौथिया गए थे. दुर्ग वापसी के दौरान बस कचान्दूर नाले के समीप पलट गई, हादसे में 15 लोग घायल बताए जा रहे है वहीं 56 वर्षीय महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.
56 वर्षीय महिला को धमतरी रेफर कर दिया गया है, बाकी घायलों का इलाज गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है, पूरी घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद ड्राइवर फरार है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे