छत्तीसगढ़शक्ति

वर्षों बाद सक्ती बी उपस्वास्थ्य केंद्र में गूंजी नवजात शिशु की किलकारी

मुख्य संपादक- लखन देवांगन

सक्ती- नवीन जिला सक्ती के मुख्यालय में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र सक्ती बी स्टेशन पारा अंर्तगत 10 हजार 4 सौ 77 की जनसंख्या है तथा विगत वर्ष इस केंद्र में 192 गर्भवती माताओं का पंजीयन हुआ साथ ही जून माह में इस केंद्र अंतर्गत 11 गर्भवती माताओं की संभावित प्रसव तिथि है। इसी क्रम में 2 जून की सुबह 5 बजे इस केंद्र में पहला सफल प्रसव कराया गया और सुबह की पहली किरण के साथ ही इस केंद्र में नवजात शिशु की किलकारी गूंज उठी। इस किलकारी ने साबित कर दिया की अब नवगठित सक्ती जिले में प्रगतिशील स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त हो रही है। प्रसव स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सीएचवो खुशबू राठौर और आरएचवो ऋषि ने कराया ।जिसके उपरांत सीएचसी में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कल्पना राठौर ने जच्चे बच्चे की केंद्र पहुंच कर स्वास्थ्य जांच किया और जच्चा बच्चा दोनो पूर्ण स्वस्थ्य हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर द्वारा केंद्र का निरीक्षण कर जच्चे बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई ।
उल्लेखनीय है की नवीन जिला सक्ती की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में इस स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कराया गया। स्वास्थ केंद्र भवन जर्जर स्थिति की ओर अग्रसर हो रहा था। जिसमें मरमत्त कार्य कर स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्मित किया गया और यन्हा पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का प्रशिक्षण एवं उन्नमुखीकरण कर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही लगातार स्वास्थ्य जनचौपाल कर आमजनों में स्वास्थ के प्रति जागरूकता लाई जा रही है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे