छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

हत्या करने वाला आरोपी एवं आरोपी को भगाने में सहयोग करने वाला आरोपी को चंद घंटे में किया गिरफ्तार

image editor output image1521088799 1699706137015 Console Corptech

जांजगीर चांपा- टंगिया से मारकर निर्मम हत्या करने वाला आरोपी एवं आरोपी को भगाने में सहयोग करने वाला आरोपी को चंद घंटे में किया गिरफ्तार मुलमुला पुलिस की कार्यवाही

आरोपी तिरिथ राम पटेल उम्र 65 साल निवासी नरियरा थाना मुलमुला, रामकुमार पटेल उम्र 28 साल निवासी नरियरा थाना मुलमुला, लक्ष्मी नारायण पटेल उम्र 32 साल निवासी परसाही बाना थाना अकलतरा (एक अन्य आरोपी को भगाने में सहयोग करना), खेत जमीन विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक राय होकर टांगिया से प्राण घातक हमला कर मृत्यु कारित कर घटना को दिया अंजाम

मृतक धरम लाल राठौर उम्र 61 साल निवासी नरियरा थाना मुलमुला

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.11.2023 को सूचक दीप्ती राठौर उम्र 38 साल निवासी नरियरा थाना मुलमुला जो थाना मुलमुला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 10.11.2023 को दोपहर 03.30 बजे के आस-पास अपने घर पर थी तभी गली में हल्ला सुनाई दी कि धरम लाल राठौर को पटेल लोग मारपीट कर रहें थे तब पटेल बस्ती तरफ दौड़ते गई देखी तो मेरे ससुर धरम लाल राठौर को खेत जमीन विवाद के कारण तिरिथ राम पटेल एवं उसके पुत्रो के द्वारा हाथ मुक्का एवं टांगिया से मारपीट कर रहें थे, मारपीट से ससुर के जमीन में गिरने और टंगिया से मारने से मृत्यु हो गई सूचना पर थाना मुलमुला में मर्ग क्रमांक 63/ 2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

मर्ग जांच दौरान मृतक धरम लाल राठौर निवासी नरियरा के शव का पीएम कराया गया, पीएम कर्ता डाक्टर से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जो गंभीर चोट लगने से मृत्यु होना पीएम रिपोर्ट में लेख किये जाने तथा मर्ग जांच दौरान गवाहो के कथन शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सदर धारा का कारित करना सबूत पाये जाने से थाना मुलमुला में अपराध क्र. 297/23 धारा 302, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी तिरीथराम पटेल एवं उसके पुत्र रामकुमार पटेल अपने घर में छिपा की सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया, आरोपीगण द्वारा अपने मेमोरण्म कथन में बताया कि मृतक धरम लाल राठौर से हम लोगो का खेत जमीन विवाद चल रहा इसी बात को लेकर उसको जाने से मारने की नियत से हम लोग पटेल मोहल्ला अपने घर के सामने गली में इंतजार कर रहे थे तभी धरमलाल राठौर आया जिसको एक राय होकर हाथ मुक्का से मारपीट एवं टंगिया से उसके गले को मारकर मृत्यु कारित करना बताये

आरोपी लक्ष्मीराम पटेल जो आरोपी तिरिथ राम पटेल का रिस्तेदार है जिसने एक अन्य आरोपी को अपने घर ग्राम परसाही बाना में यह जानते हुए भी कि उसने हत्या किया है उसे अपने घर में आश्रय देकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर भगाने में सहयोग किया है जिस पर से आरोपी लक्ष्मीराम पटेल को घटना के संबंध में पूछताछ किया जो जुर्म स्वीकार करने से उसके विरूद्ध प्रकरण में धारा 212 भादवि जोड़ी गई।

विवेचना दौरान आरोपी तिरिथ राम पटेल उम्र 65 साल निवासी नरियरा थाना मुलमुला, रामकुमार पटेल उम्र 28 साल निवासी नरियरा थाना मुलमुला, लक्ष्मी नारायण पटेल उम्र 32 साल निवासी परसाही बाना थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 11.11.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है*। प्रकरण के एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी जारी है मिलने पर शीघ्र गिरफ्तारी कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही में उपनिरी सागर पाठक थाना प्रभारी मुलमुला, सउनि प्रमोद महार, प्रआर बलदेव, रेमन सिंह राजपूत, आर. नफिस खान एवं सायबर सेल टीम सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे