पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई प्रशस्ति पत्र
जांजगीर चांपा- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचने में सहयोग किए जाने वाले ग्रामीणों को पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
दिनांक 22.09.2023 को दिन करीब 12:00 बजे ग्राम खरौद में बस एवं मोटर सायकल से एक्सीडेंट होने से मौके पर ही मोटर सायकल सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई एवं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे ग्रामीणों द्वारा समय पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
सहयोग कार्य में लगे ग्रामीण कांति केशरवानी पिता स्व नंद बाबा 55 साल, अखिलेश यादव पिता स्व रामकुमार 50 साल, हासिम खान पिता स्व शोहराब 35 साल, सभी निवासी ग्राम खरौद थाना शिवरीनारायण, सागर पिता गनपत लाल केशरवानी 44 साल, अग्नू पिता स्व. गोपाल उम्र 45 वर्ष, रामेश्वर साहू पिता दीनदयाल साहू उम्र 27 वर्ष, सभी निवासी शिवरीनारायण
दिनांक 22.09.2023 को दिन करीब 12:00 बजे ग्राम खरौद में बस एवं मोटर सायकल से एक्सीडेंट की गंभीर घटना घटित हुई उक्त घटना में मौके पर ही मोटर सायकल सवार 02 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई एवं 01 अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ घटना घटित होने पर, मौके में अत्याधिक भीड इक्कठा हो गई थी सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची मृतकों को तत्काल मरच्यूरी एवं घायल को खरौद अस्पताल भिजवाकर* आरोपी बस जिसका चालक घटना के बाद फरार हो गया था उक्त बस को सुरक्षित थाना भिजवाया गया था।
मौके पर उपस्थित भीड़ के कुछ लोगों के द्वारा विरोध प्रकट कर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा था किंतु, सभ्य नागरिकों के द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर विरोध प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को समझाईस दिया गया, एवं मृतकों व घायलों को घटना स्थल से उठाकर एम्बुलेंस में रखवाने का योगदान दिया गया जिससे इतनी बड़ी गंभीर दुर्घटना होने के पश्चात भी कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में रही यदि उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा पुलिस को आवश्यक सहयोग नहीं दिया जाता तो अप्रिय स्थिति निर्मित होने की पूर्ण संभावना थी।
उपरोक्त परिस्थिति में भी ग्रामीणों के द्वारा अथक प्रयास कर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया जिनके सराहानीय कार्य को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।