छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

जुआ खेलने वाले 08 आरोपी गिरफ्तार

IMG 20240319 WA0007 Console Corptech

जांजगीर चाम्पा- थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम सोनादुला लीलागर नदी के पास जुआ खेलने वाले 08 आरोपी को किया गिरफ्तार थाना अकलतरा/सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से जुमला बरामद नगदी 70,760/रू एवं 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी एवम घटना स्थल से मोटर 05 नग सायकल एवं एक ब्रेजा कार सफेद कलर का बरामद किया गया, आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्यवाही की गई

श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा जिले में जुआ/सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है* इसी क्रम में थाना अकलरा/ सायबर टीम जांजगीर पुलिस को मुखबीर सूचना मिला कि थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम सोनादुला लीलागर नदी के पास कुछ लोग तास पत्ती से रूपयें पैसा का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहें है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी (01) नागेन्द्र कुमार सूर्यवंशी उम्र 25 साल निवासी नरगोड़ा थाना सीपत जिला बिलासपुर (02) दिप सिंह टण्डन उम्र 23 साल निवासी बोरसी थाना पामगढ़ (03) मोहनिश कुमार सूर्यवंशी उम्र 32 साल निवासी नरगोड़ा थाना सीपत जिला बिलासपुर (04) मनीष यादव उम्र 23 साल निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा (05) हरिश टंडन उम्र 28 साल निवासी बोरसी थाना पामगढ़ (06) प्रहलाद साहू उम्र 27 साल निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा (07) विष्णुकांत टंडन उम्र 34 साल निवासी नरियरा थाना मुलमुला (08) राजकुमार साहू उम्र 39 साल निवासी बरबसपुर थाना उरगा जिला कोरबा को जुआ खेलते पाया गया जिसके कब्जे से कुल जुमला नगदी 70,760/रू एवं 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी तथा घटना स्थल से 05 नग मोटर सायकल एवं एक ब्रेजा कार बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमंक 146/2024 धारा जुआ अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही किया गया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे