राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
सक्ति- राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय प्रवर्तन दल अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
कलेक्टर ने 15 जुलाई तक नवगठित सक्ती जिले के सभी शासकीय कार्यालयो को तम्बाकू मुक्त घोषित करने के निर्देश दिये
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट कार्यालय जेठा सभाकक्ष में जिला स्तरीय प्रवर्तन दल अधिकारियों के क्षमता निर्माण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कलेक्टर ने जिले में कोटपा एक्ट 2003 के कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश देते हुए 15 जुलाई तक नवगठित सक्ती जिले के सभी शासकीय कार्यालयो को तम्बाकू मुक्त करने के निर्देश दिये है। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कोटपा एक्ट (सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम) 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन तथा जिले को तम्बाकू उत्पाद के दूष्प्रभाव से बचाने व जिले को तम्बाकू मुक्त बनाये जाने के उद्देश्य से तकनीकि सहायता प्रदान कर रही संस्था ’द यूनियन’ के सहयोग से आज एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
बैठक मे कलेक्टर द्वारा जिले में कोटपा एक्ट 2003 के तहत् तम्बाकू निषेध घोषित क्षेत्रों में तम्बाकू विक्रय करने तथा सेवन करते पाये जाने पर निरंतर चलानी कार्यवाही करने, जिले के समस्त कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकु मुक्त किये जाने के साथ-साथ यथाशीघ्र जिले को धूम्रपान मुक्त किये जाने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण के दौरान तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी डॉ प्रिया एक्का द्वारा तम्बाकु नियत्रंण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में की जा रही गतिविधियों तथा तम्बाकु नशा मुक्ति केंद्र की सेवाओं के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में ब्लूमबर्ग परियोजना के सम्भागीय सलाहकार संजय नामदेव द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम एवं कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में उपस्थित प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा कोटपा छ ग संसोधन अधिनियम 2021, ई सिगरेट पर प्रतिबंध अधिनियम 2019, टोबैको मॉनिटरिंग एप्प एवं धूम्रपान मुक्त नितियों से सम्बंधित विस्तृत चर्चा की गई साथ ही सम्भागीय सलाहकार विलेश रावत द्वारा तम्बाकु मुक्त शैक्षणिक संस्थाओं की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी, खाद्य एवं औषधी नियंत्रक, जिला श्रमपदाधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।