छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

256 गुम महिला/पुरुष एवं गुम बालक/बालिकाओं को बरामद करने में मिली सफलता

image editor output image391153448 1704192028675 Console Corptech

जांजगीर चाम्पा- माह दिसंबर (एक माह) में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अभियान के तहत जिले के 256 गुम महिला/पुरुष एवं गुम बालक/बालिकाओं को पतासाजी कर बरामद करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

1 दिसम्बर 2023 से थाना चौकी स्तर पर विशेष अभियान टीम गठित कर गुम महिला/पुरूष एवं अपहृत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दीगर राज्य एवं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में पुलिस टीम को भेजा गया था

जिला पुलिस जांजगीर द्वारा गुम इंसान एवं अपृहत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें अभियान के तहत् दिनांक 01.12.2023 से 31.12.2023 तक में जिले में गुम बालक/बालिका, गुम महिला/पुरूष की दस्ताया हेतु थाना चौकी स्तर पर टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों के द्वारा जम्मू कश्मीर, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, नोएडा, आगरा एवं अन्य राज्यों से तथा छ.ग. के अलग-अलग जिलों से बरामद कर दस्तयाब किया गया है। जिसमें थाना जांजगीर 47, चौकी नैला 09, बलौदा 16, चौकी पंतोरा 04, अकलतरा 36, मुलमुला 26, पामगढ़ 27, शिवरीनारायण 30, नवागढ़ 26, थाना बिर्रा 06, बम्हनीडीह 03, सारागांव 04 चाम्पा में 22 इस प्रकार *माह दिसम्बर एक माह में जिले में 256 गुम बालक/बालिका, गुम महिला/पुरुष को बरामद किया गया है।*

जिला पुलिस द्वारा लगातार गुम बालक / बालिकाओं, गुम महिला/पुरूष की पतासाजी कर दस्तयाब किया जा रहा है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे