छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

थाना कुसमुंडा का शव जर्वे बलौदा नहर में बरामद

IMG 20231026 WA0019 Console Corptech

मृतक अभय धनवार पिता मंगलू उम्र 23 वर्ष पता चौकी सर्वमंगला थाना कुसमुंडा का शव जर्वे बलौदा नहर में बरामद, जिसको pm के लिए बलौदा शासकीय अस्पताल भेजा गया । आज सुबह ग्राम कोटवार जर्वे से सूचना मिला कि जर्वे नहर मुख्य मार्ग पुलिया के नीचे बबुल पेड़ के डगाल नहर में एक अज्ञात पुरूष का बॉडी मृत अवस्था मे लटका हुआ दिखाई दे रहा है, कि सूचना पर तत्काल मौके पर बलौदा पुलिस पहुंचा तथा अज्ञात मृतक की वारीशानो की पतासाजी हेतु कोरबा पुलिस से सम्पर्क किया गया, जो चौकी सर्वमंगला थाना कुसमुंडा से जानकारी मिली कि अभय धनवार पिता मंगलू उम्र 23 वर्ष पता चौकी सर्वमंगला थाना कुसमुंडा का दिनांक 23.10.23 को सर्वमंगला मंदिर दर्शन करने जा रहा था जो हसदेव नदी में पैर धोने उतर रहा था जो पैर फिसलने से नदी में डूब गया था जिसे चौकी स्टाफ के द्वारा गोताखोर की मदद से ढूंढने का प्रयास किये नही मिला, जो चौकी में गुम इंसान क्रमांक 23/23 दर्ज किया गया है। बलौदा पुलिस द्वारा शव को नहर से सुरक्षित निकाल कर pm हेतु बलौदा शासकीय अस्पताल भेजा गया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे