छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

कल झर्रा, भांटा, कुसुमझर और खुरघट्टी में शिविर का आयोजन किया जाएगा

विकसित भारत संकल्प यात्रा : 7 जनवरी को झर्रा, भांटा, कुसुमझर और खुरघट्टी में शिविर का आयोजन किया जाएगा

सक्ती- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में कल 7 जनवरी को शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन झर्रा, शासकीय आदर्श प्राथमिक स्कूल भवन भांटा, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन कुसुमझर और शासकीय उन्नयन पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन खुरघट्टी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत जनपद पंचायत मालखरौदा के शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन झर्रा में सुबह 10 बजे से एवं शासकीय आदर्श प्राथमिक स्कूल भवन भांटा में दोपहर 2 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार जनपद पंचायत डभरा के शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन कुसुमझर में सुबह 10 बजे से एवं शासकीय उन्नयन पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन खुरघट्टी में दोपहर 2 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर ने शिविर में शामिल होने वाले ग्रामों में जमीनी स्तर पर मुनादी कराते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर आयोजन की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिले में सफल और सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज बनाए गए हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे