छत्तीसगढ़शक्ति

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को प्रतिदिन चिन्हांकित शिविर स्थल पर सुव्यवस्थित स्टाल लगवाना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन-जन तक पहुंचाएं शासन की योजनाओं की जानकारी और लाभ- कलेक्टर

समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के दिए निर्देश*

सक्ती- 02 कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेते हुए विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुवे उनका तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शासन का महत्वपूर्ण अभियान है। उन्होंने इसके अंतर्गत शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एलईडी वैन के माध्यम से जागरूकता लाने तथा विभिन्न विभागो द्वारा चिन्हांकित शिविर स्थल पर स्टाल लगाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनओं से जनसामान्य को अधिक से अधिक लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हितग्राही मूलक योजनाओ का क्रियान्वयन करने वाले सभी विभाग प्रमुखों को प्रतिदिन चिन्हांकित शिविर स्थल पर स्टाल लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत सभी आवश्यक ऑनलाइन एंट्री निर्धारित समय पर किए जाने कहा। उन्होंने सभी अधिकारियो को जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं की जानकारी लोगो तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने, लाभान्वित कराने व प्रभावी क्रियान्वयन के लिए फील्ड में पूरी निष्ठा से कार्य करने कहा।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से जिले के दसवी और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों की कराई जा रही तैयारियों के विषय में जानकारी ली और बच्चो के नियमित टेस्ट लेते हुवे बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी कराए जाने कहा। उन्होंने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत लगाए जा रहे शिविर की अद्यतन जानकारी लेते हुए आमजन के हित में शिविर आयोजन की जानकारी के लिए संबंधित गावो में जमीनी स्तर पर मुनादी कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियो को जिले के छात्रावासो का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत, पूर्ण, अपूर्ण कार्य, भू अर्जन के प्रकरण, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत प्रगतिरत निर्माण कार्य, समय सीमा के बाहर के लंबित प्रकरण, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन, नक्शा बटांकन, सहित अन्य राजस्व कार्यों व विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर व एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल, सर्व एसडीएम सहित सभी विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे