जांजगीर-चाम्पा

माँ के आने की हो रही तैयारी

20240925 121125 Console Corptech

इस वर्ष जांजगीर का भव्य दुर्गा पंडाल स्थानांतरित होकर अग्रसेन चौक में निर्माण के अंतिम चरणों में
अनेक विविधताओं के साथ होगा प्रतिमा की स्थापना
मुख्य संपादक लखन देवांगन संवाददाता/ हरी देवांगन
जिला मुख्यालय में इस वर्ष जांजगीर के स्टेशन मार्ग मे माँ दुर्गा का भव्य पंडाल बनाया जा रहा हैं जिसकी छेत्रफल 150×108 फिट एवं ऊचाई 160 फिट बताई जा रही हैं,पंडाल निर्माण के लिए आयोजन समिति द्वारा ख्याति नाम पंडाल निर्माण कारीगरो को कोलकत्ता से बुलाया गया हैं, कारीगर सिर्फ पंडाल का निर्माण ही नहीं करेंगे बल्कि वे स्वयं सजावट भी करेंगे,प्राप्त जानकारी के अनुसार मां दुर्गा का मूर्ति की आकृति अनुमानित 30 फिट भव्य आकर के साथ स्थापित की जाएगी, इस वर्ष स्थापना के साथ ही शानदार भक्ति मय आयोजन का 40 वा वर्ष संपन्न होने जा रहा है, इसके पहले मां दुर्गा पूजा आयोजन समिति के द्वारा जांजगीर स्टेशन के मुख्य द्वार के निकट गत कई वर्षों से मां का मूर्ति स्थापित कर पूजा आराधना किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष इस पुराने स्थल से पंडाल सहित मां की मूर्ति स्थापना को स्थानांतरित कर लगभग 1 किलोमीटर पहले अग्रसेन भवन के सामने पूजा का आयोजन किया जा रहा है,
इसके पहले मां दुर्गा का जेवर जड़ित विशाल मूर्ति का हो चुका है स्थापना बीते वर्ष इसी पूजा आयोजन समिति के द्वारा मां दुर्गा का भव्य पंडाल के साथ ही माताजी के विभिन्न बेस कीमती स्वर्ण जड़ित मूर्ति का स्थापना किया जा चुका है, जो पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में विशेष ख्याति अर्जित कर चुका है,यहां बताते चलें कि जब मां दुर्गा का स्वर्ण जड़ित मूर्ति का स्थापना हुआ था तो जिला,प्रदेश, ही नहीं बल्कि अन्य राज्य से भी भक्त परिवार सहित जिस तरह से दर्शन करने के लिए पहुंचने का रेला देखने को मिला था वह शायद अन्य किसी दुर्गा पंडाल के लिए दुर्लभ कहा जाता है,उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय जांजगीर के आयोजन समिति द्वारा हर वर्ष मां दुर्गा के पंडाल सहित प्रतिमा स्थापना के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर समिति द्वारा प्रयास सहित जो संदेश दिया जा रहा है वह जिला ही नहीं पूरे राज्य के लिए एक उदाहरण साबित हो चुका है, जिसके चलते इसी के तर्ज पर प्रदेश के अन्य पंडालों को आकार देने का प्रयास लगातार चल रहा है,इसलिए भी जांजगीर में स्थापित मूर्ति एवं पंडाल को लेकर लोगों में आज भी कौतूहल का केंद्र बना हुआ है, इस वर्ष जिस तरह से आयोजन समिति के द्वारा शानदार पंडाल का निर्माण किया जा रहा है उसे देखने के लिए जांजगीर चांपा जिला ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से लोग पंडाल देखने के लिए पहुंच रहे हैं तो फिर अंदाजा लगाया जा सकता है नवरात्रि में जब मां आदि शक्ति भगवती का मूर्ति स्थापित हो जाएगा फिर जिस तरह से भक्तों के द्वारा दर्शन के लिए परिवार सहित आने का सिलसिला जो प्रारंभ होगा उसे सहज ही समझा जा सकता है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे