प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअल माध्यम से महिलाओं को सम्बोधित करेंगे, प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किस्त की राशि का अंतरण किया जाएगा
सक्ती- महतारी वंदन योजना के तहत जिले के सभी जनपद क्षेत्र में आज 10 मार्च को दोपहर 1 बजे महतारी वंदन सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से महिलाओं को संबोधित करेंगे और विभिन्न हितग्राहियों से संवाद करेंगे। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किस्त की राशि का अंतरण किया जाएगा। जिसमें जिले के हितग्राही भी शामिल है। महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन सक्ती में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद क्षेत्र डभरा के जनपद पंचायत सभागृह में, जनपद क्षेत्र जैजैपुर के सद्भभावना भवन (जैजैपुर रेस्ट हाउस के सामने) में और जनपद क्षेत्र मालखरौदा के सद्भभावना भवन (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास) महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने महतारी वंदन सम्मलेन के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभाग के अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए है । इसके लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को नियुक्त किया गया है । इसके साथ ही जनपद क्षेत्र सक्ती के लिए नोडल अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संजय सिंह व डीइओ सुश्री अन्नपूर्ण कसेर को, जनपद क्षेत्र डभरा के लिए नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डभरा श्री रूपेंद्र पटेल को, जनपद क्षेत्र जैजैपुर के लिए नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर सुश्री वर्षा रानी चिकनजूरी और इसी प्रकार जनपद क्षेत्र मालखरौदा के लिए नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा श्री के एस पैंकरा को नियुक्त किया गया है । बता दें कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 01 मार्च 2024 से प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी।