छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

आज जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक आहुत की गई

मुख्य संपादक-लखन देवांगन/ संवाददाता-हरि देवांगन

जांजगीर चाम्पा- आज पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक आहुत की गई जिसमें निम्नलिखित निर्देश दिये गयेः-
01. धारा 363 भादवि के प्रत्येक प्रकरणों की समीक्षा थाना प्रभारी स्वतः करें एवं अपहृत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम भेजकर दस्तयाब कराने का प्रयास करें।
02. धारा 363 भादवि की अपहृत बालक/बालिका की दस्तयाबी हेतु दिनांक 31.05.23 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
03. महिला संबंधी अपराध जैसे धारा 376, 354,304बी भादवि की गंभीरतापूर्वक सतत विवेचना करते हुये समयावधि में चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
04. महिला संबंधी अपराधों में फरार आरोपियों की पतासाजी करते हुये साईबर सेल की मदद से संभावित जगहों में दबिश देकर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
05. संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु थाना/चौकी क्षेत्रों में गश्त र्पाइंट बढ़ाकर कर्मचारियों को सजगता से गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
06. नगर पालिका क्षेत्रों के थानों में नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर शहर के मुख्य चौक चौराहो, स्कूल एवं संवेदनशील जगहों में कैमरा लगवाने हेतु निर्देशित किया गया।
07. गंभीर अपराधों में तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया।
08. आबकारी एवं अन्य गंभीर अपराधों की जप्ती कार्यवाही में वीडियोग्राफी कराने हेतु निर्देशित किया गया।
09. चालान पेश करने के पूर्व पर्यवेक्षण अधिकारी चालानों का सूक्ष्मतापूर्वक अध्ययन करने एवं चेक लिस्ट के अनुसार समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया।
10. प्रत्येक थाना/चौकी में केश डायरी एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रखने हेतु विवेचकों को लांकर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
             उक्त बैठक में श्री अनिल सोनी, अति.पुलिस अधीक्षक, श्री शैलेन्द्र पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक, श्री चंद्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक, बा.वि.अ.अ.इकाई, श्री यदुमणी सिदार, अनु.अधि.पुलिस चांपा एवं जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे