Uncategorized

हत्या कारित करने वाला आरोपी को पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार

image editor output image 1692560670 1698762567371 Console Corptech

जांजगीर चांपा- हत्या कारित करने वाला आरोपी को पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही

आरोपी जितेन्द्र चन्द्रा उम्र 42 साल निवासी सलनी थाना जैजैपुर जिला सक्ति हाल मु. राधा कृष्ण मंदिर के पीछे शिवरीनारायण

मृतिका को आरोपी द्वारा काम से निकाल देने से मृतिका एवं आरोपी के बीच वाद विवाद होने से आरोपी द्वारा गुस्सा में आकर मृतिका के गले को दबाकर हत्या करना

मृतिका कन्या चौहान उम्र 40 साल निवासी भोगहापारा वार्ड नं. 12 शिवरीनारायण

आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.10.2023 को रात्रि 09.15 बजे सूचक भूपेन्द्र चौहान उम्र 19 साल निवासी भोगहापारा शिवरीनाराण थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया कि इनकी बुआ कन्या चौहान दोपहर करीबन 01.30 बजे घर से निकली थी जो शाम 06.00 बजे तक घर वापस नही आने पर आस-पास तलाश कर रहे थे तभी पता चला कि कन्या चौहान मृत हालत में जितेन्द्र चन्द्रा के डिस्पेंसरी में पड़ी है कि सूचक के सूचना पर थाना शिवरीनारायण में मर्ग क्रमांक 81/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

मर्ग जांच दौरान मृतिका कन्या चौहान उम्र 40 साल के शव का पीएम कर्ता डाक्टर से सम्पर्क कर *शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जो गला दबाने एवं दम घुटने से मृत्यु होना लेख करने एवम मर्ग जांच दौरान गवाहो के कथनानुसार शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी जितेन्द्र चन्द्रा के विरुद्ध अपराध सदर धारा का कारित करना सबूत पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध अनेक 478 / 2023 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी जितेन्द्र चन्द्रा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि *मृतिका कन्या चौहान मेरे डिसपेंसरी शिवरीनारायण में काम करती थी, उसका काम ठीक नही होने से कुछ महिने पहले मैने उसको काम से निकाल दिया था जो मुझे काम से निकाल दियें हो कहकर वाद विवाद करती थी इसी बात को लेकर मैने गुस्से में आकर हाथ से गला दबाकर हत्या करना बताया।

विवेचना दौरान आरोपी जितेन्द्र चन्द्रा उम्र 42 साल निवासी सलनी थाना जैजैपुर हाल शिवरीनारायण के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 31.10.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। कार्यवाही में SDOP चांपा यदूमणि सिदार के नेतृत्व में निरी. अशोक द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण, उपनिरी, कृष्णपाल सिंह, सउनि भुवनेश्वर राठौर, प्रआर तारिकेश पाण्डेय, महिला आर सरिता लहरे, मोनिका जोगी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे