Uncategorized

नकली नोट खपाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पामगढ़,: थाना पामगढ के मेउभाठा बस स्टेंड के पास भिनौली निवासी संजू रतनाकर 38 वर्ष नकली नोट रखकर खपानें के लिए घूम रहा था, जिसपर पुलिस नें रेड कार्यवाही करते हुए, आरोपी को घेर लिया, मेमोरंडम कथन के अनुसार वह अपनें साथी रामसागर बंजारे 36 वर्ष निवासी डोगाकोहरोद के साथ मिलकर अपने घर में 500रु. के नकली नोट छापकर बाजार में खपाना बताया, आरोपी संजू रतनाकर के कबजे से 500रु. के 249नकली नोट, व उसके साथी रामसागर बंजारे से 500रु. के 96 नकली नोट व कलर प्रिंटर,पेपर कटर, घटना में उपयोग किए जाने वाले मोटर सायकल के साथ साथ मोबाइल जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबुज पाए जाने पर उनके परिजनों को सुचना देकर गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे