छत्तीसगढ़शक्ति

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक, दिए गए सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को जिले में जल्द से जल्द गोबर पेंट निर्माण यूनिट शुरू कराए जाने के निर्देश

सक्ती– 19 जुलाई कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से गोबर पेंट निर्माण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा जिले में जल्द से जल्द गोबर पेंट निर्माण कार्य शुरू कराए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में खाद भंडारण और वितरण के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और उन्होंने जिले में उर्वरक विक्रेताओं द्वारा उर्वरक गुणवत्ता में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेते हुए कलेक्टर ने जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण, जनदर्शन तथा जनशिकायत के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में चल रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए बेहतर ढंग से आयोजन कराए जाने कहा।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आगामी चुनाव की तैयारियों को पूरी गंभीरता और जिम्मेदारीपूर्वक निर्धारित समयावधि में किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना, रीपा के कार्य, विभिन्न सड़क निर्माण कार्य, राजीव युवा मितान क्लब, हमर लैब, ब्लड स्टोरेज यूनिट, एनआरसी भवन निर्माण कार्य, सीजीएमएससी के निर्माण कार्य, आरबीसी-6-4 के प्रकरण, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन के कार्य, अमृत सरोवर योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य सहित विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे अन्य कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा सहित सर्व एसडीएम तथा सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे