गवाह एवं प्रार्थी को अपने पक्ष में बयान देने डराने धमकाने और मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
जांजगिर चांपा- 18 जुलाई गवाह एवं प्रार्थी को अपने पक्ष में बयान देने डराने धमकाने और मारपीट करने वाले आरोपी सेमलिया टंडन उम्र 37 साल, लक्ष्मी टंडन उम्र 25 साल, अशोक टंडन उम्र 34 साल सभी सकीनान ग्राम नकदीडीह थाना बिर्रा, ललित भारद्वाज उम्र 34 ग्राम रिंगनी थाना शिवरीनारायण को गिरफ्तार
कर आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 327, 427, 195(क), 34 भा द वी के तहत की गई कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
दिनांक 16/07/23 को प्रार्थिया रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके पति से तलाक सम्बन्धि प्रकारण कुटुम्ब न्यायालय में लंबित है इसी बात को लेकर जब गवाह तुलसी गोस्वामी उसके वकील द्वरा दिए गए दस्तावेजो को देने उसके घर आया था उसका पति और अन्य आरोपी उसके घर आकर हमारे पक्ष में बयान नही देते हो कह कर प्रार्थिया गन्दी गन्दी गली गलोच कर लाठी डंडे से मारपीट किये है, गवाह का मोटर साईकल को तोड़ फोड़ किये है अगर हमारे पक्ष में बयान नही दोगे तो जान से मार देंगे कहने लगे जो प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास थाना प्रभारी बिर्रा, प्रधान आरक्षक वेंकट रमन ,आरक्षक सनोहर जगत ,राजेश कौशिक, मनीष सोनवांन का सराहनीय योगदान रहा।