लम्बे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चांपा: थाना जांजगीर क्षेत्रअंतर्गत ग्राम खोखरा स्थित माँ मनका दाई मंदिर के दान पेटी एंव अभूषण चोरी करने वाले लंबे समय से फरार आरोपी को पकड़ने में थाना जांजगीर पुलिस को मिली सफलता
प्रकरण में पूर्व में 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है
आरोपी के विरुध्द धारा 457, 380, 120बी भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
आरोपी अंगद मीर्घा पिता कार्तिक मीर्घा उम्र 30 वर्ष निवासी खमेसरा थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा)
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हनुमान राठौर निवासी ग्राम खोखरा थाना जांजगीर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 15.03.2024 -16.03.2024 के दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा मां मनका दाई मंदिर के परिसर से दान पेटी के अंदर रखा नगदी रकम लगभग 01 लाख रूपया एंव चांदी का लोटा एंव डालडा कर करधन को चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 239/2024 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
मंदिर की हुयी दान पेटी चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा के निर्देशन में एवं श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के मार्ग दर्शन में आरोपियों की पतासाजी हेतु सायबर टीम/थाना जांजगीर स्तर से टीम गठित किया गया था जिसके द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गयें मशरूका की पतासाजी की जा रही थी।
पूर्व में विवेचना दौरान तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों को बरगढ़ (उड़ीसा) में होने की जानकारी प्राप्त हुई थी प्रकरण में चोरी गई माल मशरुका बरामदगी एंव संदेहियों के पतासाजी हेतु बरगढ़ (उड़ीसा) मय गवाहन के रवाना होकर आरोपी (01) मेघु बिसर निवासी बोंदा थाना बरहागुडा जिला बरगढ़ (उड़ीसा) (02) शिव लाल बेहरा निवासी ग्राम सिगिड्डी थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा) (03) मनोरंजन सेठ निवासी ग्राम कनवर थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा) (04) कीर्ती पंचभया निवासी ग्राम तुरा वार्ड क्रमांक 07 घसिया पारा थाना बरगढ़ टाउन जिला बरगढ़ (उड़ीसा) से पृथक पृथक पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन दर्ज किया गया था जो आरोपियो के द्वारा उक्त घटना कारित करना अपना अपना जुर्म स्वीकार किये जाने पर घटना में प्रयुक्त दो नग मोटर सायकल, 04 पीस काले रंग का नाकाब तथा नगदी रकम 50,700/रु को बरामद कर आरोपियों को विधिवित गिरफ्तार कर दिनांक 29.03.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है ।
प्रकरण के आरोपी अंगद मीर्घा निवासी खमेसरा थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा) जो घटना घटित कर फरार हो गया था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी जिसको मुखबिर सूचना पर से पकड़ा गया जिसको हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया गया जिसके कब्जे से चोरी के हिस्से का बंटवारा रकम नगदी 2000/₹ को बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 12.11.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है।