ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक जगन्नाथ मठ मंदिर का परिभ्रमण कर महंत महराज श्री से लिया आशीर्वाद
ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक जगन्नाथ मठ मंदिर का परिभ्रमण कर सांसद माननीय श्रीमति ज्योत्सना महंत एवं विधानसभाध्यक्ष माननीय डां चरणदास सपरिवार महंत महराज श्री से लिया आशीर्वाद
संपादक लखन देवांगन /संवाददाता हरी देवांगन
जिला उप मुख्यालय चांपा- लोकसभा कोरबा की सांसद श्रीमति ज्योत्स्ना महंत, छतीसगढ़ विधानसभाध्यक्ष डां चरणदास महंत,पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, छतीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश सचिव रवि पांडेय,अखिलेश कोमल पांडेय, तहसीलदार चंद्रशीला जायसवाल, नपाध्यक्ष चांपा जय थवाईत, नपाध्यक्ष जांजगी- नैला भगवान दास गढ़वाल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार साधवानी ,युवा नेता सूरज महंत , गोपाल-गुलशन सहित बड़ी संख्या में मौजूद थे। एक-दिवसीय प्रवास के तहत् कोसा, कांसा एवं कंचन की नगरी, चांपा पहुंचे । 250 वर्ष प्राचीनतम एतिहासिक जगन्नाथ मठ मंदिर पहुंचने पर मंदिर के मठाधीश लालदास महंत जी ने श्रीफल,शाल और पुष्पगुच्छ भेंटकर सांसद श्रीमति ज्योत्सना महंत तथा विधानसभाध्यक्ष डां चरणदास महंत जी का स्वागत किया, वे ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर विशेष जगन्नाथ मठ मंदिर का भ्रमण किये और संध्याकालीन आरती के पूजा-अनुष्ठान में सम्मिलित हुए , इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक , कार्यकर्ता और श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे, इस संदर्भ में शशिभूषण सोनी ने बताया कि बड़े मठ के नाम से छत्तीसगढ़ अंचल में मशहूर इस देवालय में भगवान जगन्नाथ,बलदेव एवं सुभद्रा सहित राम-जानकी की बहुत सुंदर प्रतिमा जन-जन की आस्था का केंद्र बिंदु है,मंदिर के भीतरी भाग में हनुमान जी की आदमकद दो मूर्तियां हैं,एक मूर्ति सांन्द सिंदुर से लिप्त और दुसरी मूर्ति हाथ जोड़े हुए इस तरह बैठी हुई हैं,मानों प्रभु श्रीरामचंद्र जी की आज्ञा का बांट जो रहे हैं, मंदिर के सामने एक विशाल प्रांगण हैं जहां पर कृष्ण जन्माष्टमी, रथयात्रा , हनुमान जयंती , विजयादशमी , गुरु पूर्णिमा, दीपावली आदि पर्व में आगंतुक भक्त जनों के विशाल समुदाय से भर जाता हैं, प्रतिवर्ष श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह तथा मानसी मानस महिला मण्डली सोनार पारा, चांपा के द्वारा रामनाम सप्ताह का आयोजन किया जाता हैं, स्पष्ट करते चलें कि लगभग 250 -वर्ष पुरानी इस मंदिर की नींव भूतपूर्व जमींदार स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह ने रखी थी, वर्तमान में मंदिर की देखरेख लालदास महंत और उनके अनुज कृष्णधर मिश्रा जी कर रहे हैं, मंदिर के सामने मुख्य द्वार के दोनों तरफ पत्थर से निर्मित शेर बैठे हुए हैं,उस शेर को देखकर ऐसा लगता हैं कि मानों दोनों जगन्नाथ मंदिर के द्वारपाल हैं, सामने के द्वार पर आज भी पीतल के मोटे चादरों से निर्मित वजर कपाट हैं, जगन्नाथ मंदिर के अंदर अनेक खंडों से निर्मित ऊंचे ऊंचे स्तंभ एवं गगनचुंबी शिखर इस ऐतिहासिक मंदिर की भव्यता और सुंदरता कि ऐतिहासिक गवाही देते हैं
दैनिक समाचार पत्रों के अतिथि संवाददाता शशिभूषण सोनी से वार्ता करती हुई कोरबा सांसद श्रीमति ज्योत्स्ना महंत ने पहली बार स्थल का घूम-घूमकर अवलोकन की और इसकी सुंदरता की तारीफ की, अवलोकन के दौरान श्रीमति संगीता अग्रवाल, कुमुदिनी द्विवेदी , तहसीलदार चंद्रशीला जायसवाल,पूर्व पार्षद श्रीमति शशिप्रभा सोनी, हरिहर प्रसाद तिवारी, रविन्द्र द्विवेदी,गुरमीत सिंह धंजल, राजीव मिश्रा, राजेश देवांगन, राज अग्रवाल, गणेश सोनी ,बन्टी धंजल,दीपक गुप्ता,बीटू देवांगन, किशनलाल सोनी,नरेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। डां चरणदास महंत और सूरज महंत ने बडें मंदिर के ऐतिहासिकता और आयोजित होने वाले आयोजनों की सराहना की । उन्होनें प्रेस क्लब चांपा के सदस्यों सावन-मास एवं हरेली पर्व की शुभकामना और धन्यवाद दिया और जब भी कार्यक्रम का आयोजन होगा जरुर सौजन्य भेट-मुलाकात करने पहुचूंगा । प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा ने इसके लिए सांसद और विधानसभाध्यक्ष के प्रति आभार जताया हैं जैसा कि इस संदर्भ में शशि भूषण सोनी ने विस्तृत जानकारी में बताया।