जांजगीर-चाम्पा

जिला उप मुख्यालय चांपा में आयोजित की गई पशु चिकित्सा टीकाकरण शिविर मानवता के मद्देनजर इस शिविर का आयोजन बना अनुकरणीय

मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन

जिला जांजगीर-चांपा के चांपा नगर में आज विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर विशेषज्ञ पशु चिकित्सक डॉ एस एल अग्रेय द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया शिविर में निशुल्क रैबीस टीकाकरण कर कुत्ता व बिल्ली को रैबिस टिका लगाया गया एवं स्वास्थ्य जांच की गई जिसमे जर्मन, रौट बिल्लर,बुल्ल मैस्टिक, पिटबूल,लेब्राडोर,पामेंरियन, सहित विभिन्न नस्लों के कुल 46 कुत्तो एवं बिल्ली का का टीकाकरण किया गया एवं सेहत जाँच कर कृमि नाशक दवा पिलाया गया साथ ही पशु पालक को पशु के प्रति जागरूकता लाने हेतु शेम्पू, साबुन, विटामिन सिरप एवं रेबीज टीकाकरण के लाभ हानि के विषय में जानकारी दी गई
कार्यक्रम का आयोजन पुराना आंध्र बैंक अनुपम प्लाजा चांपा में अनुपम श्रीवास्तव के सहयोग से तथा कोटा डबरी वार्ड पार्षद कामेश्वर धैर्य (के. डी.) के सौजन्य से शिविर आयोजित किया गया पशुपालकों के उत्साह को देखते हुए कामेश्वर धैर्य ने प्रतिवर्ष टीकाकरण शिविर आयोजित करने का फैसला लिया है कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डॉक्टर एस के कवर, नामू मैना, वाजेश्वर यादव, राजेंद्र देवांगन, संजय चौपडे, विपिन साहू, देवेंद्र सूर्यवंशी (इंडियनइमयूनोलौजिकल कंपनी ) एवं डॉ. एस. एल. पशु चिकित्सक विशेषज्ञ जांजगीर के द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया यहां बताते चले कि शायद यह पहला अवसर है जब नीरिह बेजुबान जानवरों के लिए टीकाकरण का आयोजन वह भी निशुल्क रखा गया जिसके चलते पशु प्रेमियों ने अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर शिविर में टीकाकरण का अभियान को सफल बनाने का पुरजोर प्रयास किया गया।

Screenshot 20230429 151842 WhatsApp Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे