छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

नशामुक्ति जागरूकता के लिए प्रभात फेरी का किया गया आयोजन

मुख्य संपादक- लखन देवांगन

जांजगीर-चांपा 05 जून छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान अंतर्गत भारतमाता वाहिनी योजना के माध्यम से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में ग्राम पंचायत बिरगहनी (च) पंचायत भारतमाता वाहिनी महिला स्व सहायता समूह द्वारा नशामुक्ति जागरूकता एवं नशापान से होने वाले दुष्परिणामों को प्रचार-प्रसार करते हुए श्रम जागरूकता विकसित किया। ग्राम में गठित भारतमाता वाहिनी उन्नति महिला स्व सहायता समूह एवं ग्राम महिला स्व सहायता समूह के सहयोग से पंचायत में होने वाले अवैध शराब बिक्री नशापान से ग्राम में बढ़ती अराजकता अपराध परिवारिक विघटन से त्रस्त होकर ग्राम के महिलाओं में विगत 1 जून को कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था तथा आज प्रभात फेरी निकालकर नशापान के विरुद्ध शंखनाद किया। इस अवसर पर नशाबंदी कार्यक्रम के नोडल विभाग समाज कल्याण के उप संचालक श्री टी वी भावे, सरपंच श्री ओम प्रकाश पटेल, जनपद सदस्य श्री इतवारी पटेल, गौठान समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार यादव, पंच श्री पंचराम, ग्राम से जागरूक नागरिकगण, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिनों की उपस्थिति में मद्यपान के विरुद्ध ग्राम में सकारात्मक वातावरण कर निर्माण किया गया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे