छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न विकास कार्यों का किया वर्चुअल शिलान्यास

IMG 20240227 WA0009 Console Corptech

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न विकास कार्यों का किया वर्चुअल शिलान्यास

*सक्ती जिले में समपार फाटक संख्या 320 (टेमर) एवं समपार फाटक संख्या 321 (सोठी) रोड ओवर ब्रिज का भी हुआ शिलान्यास

सक्ती- देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। जिसके तहत सक्ती जिले के रेलवे स्टेशन सक्ती परिसर पर जिला स्तर पर विकास कार्यों का विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से समपार फाटक संख्या 320 ( टेमर ) एवं समपार फाटक संख्या 321 ( सोठी ) रोड ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, श्री कृष्ण कांत चंद्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश राठौर, श्री गोपी सिंह ठाकुर, श्री राम नरेश यादव, श्रीमती कमलेश जांगडे, श्री रामअवतार अग्रवाल, नगर पालिका सीएमओ सक्ती श्री संजय सिंह, रेलवे के वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी श्री प्रणय मित्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी और आमनागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे