छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

टुल्लू मोटर पंप चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

image editor output image 1669336098 1711549924942 Console Corptech

जांजगीर चाम्पा- टुल्लू मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपी चढ़ा बिर्रा पुलिस के हत्थे, बिर्रा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.03.2024 को प्रार्थी संतोष पटेल निवासी देवरहा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि टुल्लू पंप कीमती 11,500 रुपया, खेत से किसी अज्ञात व्यक्त्ति द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बिर्रा में अप.क. 49/24 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

⏩ *चोरी की मामले को गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जांजगीर-चाम्पा श्री विवेक शुक्ला (भापुसे.)* के द्वारा लगातार चोरी पर लगाम लाने हेतु दिए गये निर्देश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री राजेन्द्र कुमार जायस‌वाल (रापुसे.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा श्री यदुमणी सिदार के कुशल मार्ग दर्शन में कार्यवाही करते हुये तत्काल आरोपी की पतासाजी करते हुए संदेही दशरथ पटेल को अभिरक्षा में लेकर चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया *आरोपी दशरथ पटेल के कब्जे से चोरी गये मशरूका दुल्लु पंप टेक्समों कंपनी डेढ़ एचपी का कीमती 11500 रू. को बरामद किया गया है।*

⏩ आरोपी दशरथ पटेल उम्र 30 वर्ष साकिन देवरहा थाना बिर्रा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 27.03.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

⏩उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक कृष्ण माल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, asi फुलेश्वर सिंह सिदार, आरक्षक रघुविर यादव, सनोहर जगत का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे