मुख्य संपादक-लखन देवांगन/ संवाददाता-हरी देवांगन
कोरबा- जिले में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है, लाश मिलने से कोरबा शहर में डर का माहौल सा बना हुआ है, करीब 10 दिन पहले भी कुछ इसी तरह की मौत देखने को मिली थी, हालांकि पुलिस ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, मिली जानकारी के अनुसार जिले के सिविल लाइन थानांतर्गत ग्राम गोढ़ी स्थित केवटा डबरी के जंगल में आज शनिवार (Saturday) को एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है, युवक कौन है, कहा का रहने वाला है, इनकी हत्या कैसे और क्यों हुई इनकी जानकारी नहीं मिल पाई है, पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंच जाँच में जुटी है,