छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

जुआ खेलने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

image editor output image 2083291769 1700611667290 Console Corptech

जांजगीर चाम्पा- जुआ खेलने वाले 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही
आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 (2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही

थाना शिवरीनारायण पुलिस को दिनांक 20.11.2023 को जरिए मुखबिर सूचना मिली की शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम बेल्हा अमरईया खार में कुछ लोग रुपए पैसा का दाव लगाकर तास पत्ती से हार जीत नामक, काट पत्ती जुआ खेल रहे है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी (01) छत्रपाल केशरवानी निवासी खरौद (02)भरत साहू निवासी खरौद (03) बालाजी नोनिया निवासी खरौद (4) खेदूराम कौशिक निवासी पेण्ड्री (05) दुर्गेश्वर वर्मा निवासी पेण्ड्री (06) कृष्ण कुमार कहरा ग्राम दुरपा को तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलते पाया गया जिसके कब्जे जुमला कुल नगदी 12,850/ रूपये एवं दो गड्डी ताश, दो तालपत्री जप्त किया जाकर थाना शिवरीनारायण में आरोपियों के विरूद्ध दो प्रकरण अलग अलग अपराध क्रमांक 496/2023 एवम 497/2023 धारा 3(2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम छ.ग. 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक द्विवेदी, प्र.आर. तारिकेश पाण्डेय, एवं आरक्षक तेरस साहू, श्रीकांत सिंह, महेन्द्रराज, डकेश्वर राय, नितेश बैश का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे