छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

image editor output image 1861971048 1696512159776 Console Corptech

जांजगीर चांपा- नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जांजगीर पुलिस की कार्यवाही

आरोपी होरिलाल सूर्यवंशी उम्र 31 वर्ष निवासी झर्रा थाना सारागांव आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 506 भादवि के तहत कार्यवाही की गई

महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को त्वरित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21/09/23 को पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई की पीड़िता का झर्रा निवासी होरीलाल सूर्यवंशी से फेसबुक के माध्यम से का जान पहचान होने से आरोपी द्वारा पीड़िता को नौकरी लगवा देने का प्रलोभन देकर जबरदस्ती दैहिक शोषण किया, एवं जान से मारने की धमकी देने लगा, पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 642/2023 धारा 376, 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी होरिलाल सूर्यवंशी को पुलिस हिरासत में लेकर दिनांक घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 05.10.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णो, उप निरीक्षक भवानी शंकर, महिला आरक्षक अभिलाषा साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे