7,600 रुपया रूपये, और चोरी हुए सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा चंडी मंदिर सलखन में चोरी करने वाले अरोपी को सूचना मिलने के 10 घंटे में माल सहित हिरासत में लेने में पुलिस को सफलता मिली
CCTV फुटेज के मदद से आरोपियों को पकड़ा गया चोरी का माल शत प्रतिशत बरामद हुआ
एक पुरुष एवं एक महिला मिलकर दिया था चोरी की घटना को अंजाम
आरोपी द्वारा थाना मालखरौदा, सक्ति, डभरा, अकलतरा, खरसिया क्षेत्र में मंदिर व घर चोरी करने में चालान किया जा चुका है
घटना में प्रयुक्त औजार लोहे का रॉड व एक लाल रंग का पल्सर मोटर सायकल सीजी 11-एजी- 4057 बरामद किया गया
हिरासत में 1 आरोपी
शांती लाल गवेल उम्र 29 साल निवासी बोरदी थाना खरसिया जिला रायगढ को हिरासत मे लिया गया
मामले के एक अन्य आरोपी जो आरोपी की पत्नी का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया
आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
आज प्रार्थी श्री सुनील कुमार श्रीवास पिता जीतराम श्रीवास उम्र 52 साल निवासी ग्राम सलखन थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि चडी मंदिर का सदस्य हूँ कि दिनांक 28.06.2023 को सुबह 05:00 बजे दिलीप कश्यप फोन कर बताया कि मां चंडी मंदिर में चोरी हो गई है तब मंदिर के सभी सदस्य मंदिर आकर देखे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखे तो मंदिर का दान पेटी टुटा हुआ था मां चण्डी देवी की मुर्ती में पहने एवं चढ़े सोने,चांदी के जेवर दान का रकम नहीं था, कि रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 287 / 2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विशेष टीम के द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया तथा. सायबर सेल की मदद ली गई तथा मुखबीर सूचना के आधार पर पूर्व में मालखरौदा, सक्ति रायगढ़, अकलतरा, क्षेत्र में मंदिर व घर में हुयें चोरी के आरोपी शांती लाल गवेल होने की सूचना मिलने पर आरोपी शांति लाल गबेल निवासी बोरदी थाना खरसिया जिला रायगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना को अपने पत्नी के साथ चोरी करना स्वीकार किये आरोपी शांती लाल के निशानदेही पर उसके घर ग्राम बोरदी में मंदिर में चोरी किए गए (01)चांदी का छत 3 नग, मुकुट 6 नग, करधन 1 नग, छल्ला 1 नग, मांग टीका 1 नग (2) सोने का गले का हार 1 नग, मांग टीका 1 नग, रिंग वाला नथनी 1 नग, फुली 4 नग, बिंदी 1 नग (03) कांसा का घटी 1 नग, लोटा 1 नग, (4) नगदी 7,600 रुपया बरामद किया गया है।
आरोपी शांती लाल पूर्व में थाना मालखरौदा जिला सक्ति के अपराध क्रमांक 120/2022 धारा 457, 380 भादवि थाना अकलतरा का इस्तगाशा क्रमांक 07 / 2022 धारा 41 (1-4) जा फो ./ 379 भदवि में तथा जिला सक्ति के थाना सक्ति चौकी फगुरम जिला रायगढ़ के थाना खरसिया क्षेत्र में हुये चोरी में संलिप्त रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में श्री यदुमणि सिदार एसडीओपी , निरी विवेक पाण्डेय, उपनिरी सुरेश ध्रुव थाना प्रभारी सारगांव, उपनिरी अवनीश श्रीवास, प्र.आर राजकुमार चन्द्रा, आरक्षक अर्जुन यादव, रोहित कहरा, श्रीकांत, महिला आर ममता पटेल व सायबर टीम जांजगीर का विशेष योगदान रहा।